scriptIndigo Flight : इंदौर आ रही फ्लाइट की छत से यात्री पर टपकने लगा पानी, फिर जहाज में जमकर मचा बवाल | rain water fall started on passenger in Indigo flight people created ruckus | Patrika News
इंदौर

Indigo Flight : इंदौर आ रही फ्लाइट की छत से यात्री पर टपकने लगा पानी, फिर जहाज में जमकर मचा बवाल

Indigo Flight : जयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री पर अचानक पानी टपकने लगा। यात्री का आरोप था फ्लाइट की छत में छेद है, जिसके चलते बारिश का पानी उसके सिर पर टपका है। हादसे का अंदेशा जताते हुए भड़के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।

इंदौरSep 06, 2024 / 03:35 pm

Faiz

Indigo Flight
Indigo Flight News : हालही में दिल्ली से वाराणासी जा रही इंडिगो फ्लाइट का हवा में एसी फेल होने से उड़ते प्लेन कई यात्रियों तबियत बिगड़ने और फ्लाइट में हंगामें का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इंडिगो फ्लाइट में ही एक और गड़बड़ी से जुड़ा मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हंगामा हो गया, जब यहां फ्लाइट में बैठे एक यात्री के सिर पर अचानक पानी टपकने लगा। जिसके चलते यात्रियों ने लगभग 20 मिनट तक जमकर हंगामा किया।
यात्रिओं से भरी इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E7154 जयपुर से इंदौर आ रही थी। फ्लाइट में सवार एक यात्री के सिर पर अचानक से पानी टपकने लगा। यह देख यात्री डर गया और क्रू मेंबर्स से बहस करने लगा। देखते ही देखते अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो गए और हंगामा करने लगे। लोगों के मन में डर बैठ गया कि प्लेन में छेद होने के चलते पानी टपक रहा है और अब टेक-ऑफ होने में परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस में बदमाशों ने की लूट, मासूम बच्ची के हाथ से 50 रूपए भी छीनकर ले गए, Video

पायलट से बात करने की जिद पर अड़े यात्री

क्रू-मेंबर्स की बातों से असंतुष्ट यात्रियों का हंगामा और बढ़ गया। आक्रोशित लोगों ने पायलट को कॉकपिट से बहार बुलाने की जिद्द शुरू कर दी। ये सब देख पायलट ने कॉकपिट के अंदर से ही लोगों से शांत रहने की अपील की और किसी तरह के हादसे का संदेह होने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें- महिला पुलिसकर्मी ने सातवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस महकमें में हड़कंप

पहले भी हो चुकी है इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग

मार्च महीने में भी फ्लाइट के अंदर बड़ी लापरवाही देखि गई थी। पटना से अहमदाबाद जा रहे विमान में अचानक एक यात्री की तबियत बिगड़ गयी। विमान के अंदर मौजूद फर्स्ट ऐड से कोई लाभ नहीं मिलने पर उसकी एमर्जेन्सी लैंडिंग इंदौर में कराई गयी। जिसके बाद बीमार व्यक्ति को इंदौर में एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। तबियत में सुधर होने के बाद फ्लाइट तक़रीबन रात के 9 बजे इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।

Hindi News / Indore / Indigo Flight : इंदौर आ रही फ्लाइट की छत से यात्री पर टपकने लगा पानी, फिर जहाज में जमकर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो