इंदौर

अचानक बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

अलग-अलग क्षेत्रों में एक्टिव हुए तीन वेदर सिस्टमों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

इंदौरMar 18, 2024 / 12:09 pm

Faiz

अचानक बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मार्च के महीने में जहां आमतौर पर गर्मियों की शुरुआत हो जाती है तो वहीं इस बार माह के साठ फीसदी दिन बीत जाने के बाद भी मध्य प्रदेश का मौसम मौसम बदल रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में एक्टिव हुए तीन वेदर सिस्टमों के असर के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, दूसरी तरफ अभी अभी प्रदेश के कई क्षेज्ञों में गरज-चमक के साथ बारिश भी हुई है।


मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान सिवनी में 14.3, बालाघाट में 9.8, सिवनी में 6.6, मलाजखंड में 5.6, छिंदवाड़ा में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई। वहीं सिवनी में बारिश के साथ ओले गिरे है। इससे जिलेभर में ठंड देखी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- कूनो से फिर बड़ी खुशखबरी : मादा चीता गामिनी ने 6 शावकों को दिया है जन्‍म, वीडियो आया सामने

 

इसके अलावा प्रदेश के बैतूल और जबलपुर में भी बारिश हुई है। बैतूल में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटों के भीतर प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट घषित किया गया है। इसी के साथ प्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में भी गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संबावना व्यक्त की गई है।

 

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में पश्चिमी विदर्भ से लेकर मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए उत्तरी केरल तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आ रही है।

 

यह भी पढ़ें- महिला ने फांसी लगाकर की सुसाइड, हाथ पर इन नामों के साथ लिखा- I HATE YOU, झकझोर देगी वजह

 

इसके अतिरिक्त बंगाल की खाड़ी में एक तीव्र चक्रवात बना हुआ है। उसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से भी काफी नमी आ रही है और इसी के चलते मार्च के महीने में बारिश का सिलसिला चल पड़ा है। विभाग के अनुसार, मौसम में परिवर्तन का असर दो दिनों तक देखने को मिलेगा। इसके बाद फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा। दो दिनों तक पूर्वी मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात में तापमान बढ़ेगा।

Hindi News / Indore / अचानक बिगड़ा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले, आज इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.