परीक्षा स्पेशल तीन दिन और इंदौर में हो रही सहायक लोको पायलेट परीक्षा के लिए यूपी-बिहार से हजारों परीक्षार्थी आ रहे हैं। इसके चलते इंदौर रेलवे स्टेशन पर दो बार हंगामा हो चुका है। परीक्षा तीन दिन और चलना है, इसलिए आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई हुई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी इंदौर आएंगे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 29, 30 और 31 अगस्त को तीन दिन तक परीक्षा स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना होगी। इस दौरान इंदौर में सहायक लोको परीक्षा के लिए 12 सेंटरों पर हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आरपीएफ अफसरों के अनुसार इन तीन दिनों तक पूरे स्टेशन पर विशेष निगरानी की जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि परीक्षार्थी सीधे प्लेटफॉर्म नंबर पांच-छह पर जाएं, क्योंकि सभी ट्रेनें वहीं से जाएंगी।