सेक्शन के निरीक्षण के पहले डीआरएम विनीत गुप्ता ने स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेटफार्म की फर्सिया टूटी होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद रिजर्वेशन रेस्ट रूम गए, यहां ताला लगा हुआ था। इसे खोलने के कहा गया। इसके बाद पॉवर के स्टोर रूम गए। यहां अटाला भरा हुआ था और दिवार पर सीलन थी। जिसको लेकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य उमंग ङ्क्षसह से कहा कि यह कब ठीक होगा, जिस पर कहा गया कि वर्क आर्डर भेज दिया है। इस पर कहा कि उपर जाकर देखा कि लिकेज कहां से कैसे ठीक होगा, या फिर सिर्फ वर्क आर्डर बनाकर भेजा दिया। इसके बाद इंजीनियर ने कुछ नहीं कहा और डीआरएम आगे निकल गए।
नर्मदा नदी पर ब्रिज का काम होगा शुरू डीआरएम गुप्ता ने बताया कि मुख्तारा बलवाड़ा-सनावद सेक्शन के बीच इसी माह टेंडर जारी किए जाएंगे। ताकि अप्रैल-मई से काम शुरू हो जाए। इसके साथ ही मोटक्का में नर्मदा नदी पर बनने वाले ब्रिज का टेंडर मई माह में निकाला जाएगा। इस ब्रिज को 18 माह में पूरा करना होगा। घाट में जून माह में सर्वे पूरा हो जाएगा। जिसमें 12 टनल और छोटे-बड़े दर्जनभर से अधिक ब्रिज बनेंगे। मंत्रालय से सर्वे रिपोर्ट ओके आने पर सिंतबर माह में टेंडर आदि निकाल काम शुरू हो जाएगा। यह पूरा काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।