28 मार्च को दो पिलग्रिम पर्यटन ट्रेन इंदौर स्टेशन से
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने भारत दर्शन व पिलग्रिम विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है। प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए 25 मार्च और 28 मार्च को दो पिलग्रिम पर्यटन ट्रेन इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। इंदौर के अलावा अन्य चिह्नित शहरों के यात्री भी इन ट्रेनों में सवार हो सकेंगे।
25 मार्च को इंदौर से विशेष पर्यटन ट्रेन मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम व बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 10 दिनों की इस यात्रा में मल्लिकार्जुन, कांचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई व कन्याकुमारी के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा। यात्रियों को स्लीपर श्रेणी में 9, 450 रुपए व थर्ड एसी में 15,750 प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।
यह भी पढ़ें : यूक्रेन में फंसे एमपी के स्टूडेंट बोले-दहशत में हैं, घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हम
9 ज्योतिर्लिंग के साथ अन्य मंदिर
28 मार्च को रीवा शहर से पिलग्रिम विशेष पर्यटन ट्रेन 9 ज्योतिर्लिंग के साथ तिरूपति, स्टेचू ऑफ यूनिटी और 2 धाम यात्रा के लिए रवाना करेगा। यह ट्रेन रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास, इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोदरा एवं वडोदरा स्टेशनों से होते हुए जाएगी।
१६ दिनों की इस यात्रा में द्वारका, सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परभणी, मल्किार्जुन, तिरूपति, रामेश्वर, मदुराई, भीमाशंकर एवं स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, आदि मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा, इसके लिए यात्रियों को स्लीपर श्रेणी में १५१२० रुपए व थर्ड एसी श्रेणी में २५ हजार २०० रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।