इंदौर

रेलवे 50 प्रतिशत रिक्त पद कर रहा समाप्त

आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

इंदौरJun 07, 2022 / 11:06 am

Anil Phanse

रेलवे 50 प्रतिशत रिक्त पद कर रहा समाप्त

इंदौर। रेलवे नॉनन सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पदों का 50 प्रतिशत सरेंडर कर रहा है। इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इतना ही नहीं टिकट चेङ्क्षकग स्टाफ और रिजर्वेशन विभागों के कर्मचारियों का वर्तमान में नियम विरूद्ध पीरियोडिकल (आवधिक) स्थानांतरण किया गया है।
स्टाफ से अत्यधिक ड्यूटी कराई जा रही है। नियम विरूद्ध गाड़ी चलवाना और बिना गार्ड गाड़ी चलाए जाना, पांइट मैन से 8 घंटे से अधिक समय तक ड्यूटी कराए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर कल रेलवे वेस्टर्न मजदूर संघ ने डिपो पर प्रदर्शन किया। साथ ही रेलवे अधिकारियों को मांगें पूरी किए जाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। कमचारी शाखा अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने बताया कि संघ इसका विरोध करता है और यह पक्ष रखता है कि सभी के स्थानांतरण बोर्ड पॉलिसी के अनुसार किए जाएं। इससे कर्मचारी को भी के साथ ही रेलवे को भो आर्थिक नुकसान नही होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे में सीसीटीसी, गार्ड डिपार्टमेंट वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है, ट्रैक मेटेनर से अत्यधिक दबाव में सेफ्टी बाय पास कर काम करवाया जा रहा है। पदौन्नति नहीं निकाली जा रही है। रेलवे मकानों को रिपेयर नहीं कराया जाना, ठेकेदारों की मनमानी, सभी विभागों में मनमाने ढ़ंग से ट्रांसफर करना, पोस्ट सरेंडर करना, पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किए जाना आदि मांगें हैं जिनका तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे में कर्मचारियों के हितों में निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं। इन अव्यवस्थाओं को तत्काल दुरस्त कर किया जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद थे।

Hindi News / Indore / रेलवे 50 प्रतिशत रिक्त पद कर रहा समाप्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.