scriptPushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि | Pushya Nakshatra : Two days will be purchased in Pushya Nakshatra | Patrika News
इंदौर

Pushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि

दीपावली के पहले सजे बाजार, पुष्य नक्षत्र में दो दिन होगी खरीदी, कई योग के साथ खरीदी रहेगी अक्षय

इंदौरOct 20, 2019 / 12:55 pm

रीना शर्मा

Pushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि

Pushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि

सुधीर पंडित @ इंदौर. दीपावली के चार दिन पहले खरीदी का महामुहूर्त पुष्य नक्षत्र 21 से 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस दौरान बाजार गुलजार रहेंगे और जमकर खरीदारी होगी। मुहूर्त में खरीदी के लिए पुष्य नक्षत्र इस बार 23 घंटे का रहेगा। सोमवार को पुष्य नक्षत्र लगने के साथ ही साध्य योग और मंगलवार को सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा।
ज्योतिषिय गणना के मुताबिक पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 21 अक्टूबर को शाम 5.31 से होगी, जो 22 अक्टूबर को शाम 4.38 बजे तक रहेगा। दोनों दिन विशेष संयोग होने से इस बार जमकर खरीदारी होगी। इस दौरान प्रमुख बाजार भी खुले रहेंगे। 21 अक्टूबर को सिद्ध योग रात 10.26 बजे तक रहेगा और उसके बाद साध्य योग लगेगा जो 22 अक्टूबर को शाम 7.55 बजे तक रहेगा। 22 अक्टूबर को कार्य में सिद्धि देने वाला सर्वासिद्धि योग सूर्योदय से रहेगा। इस दिन सोना खरीदने से समृद्धि आएगी और खरीदी गई वस्तु अक्षय रहेगी। पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति और शनिदेव इसके दिशा प्रतिनिधि माने जाते हैं। इन दोनों का योग नक्षत्र को शुभ और चिर स्थाई बना देता है। पुष्य को समृद्धिदायक और शुभ फल प्रदान करने वाला नक्षत्र बताया जाता है।
इन वस्तुओं की होगी खरीदी

पुष्य नक्षत्र में आम तौर पर सोना-चांदी, प्लाट, मकान, गाड़ी, बर्तन, हीरे-जवाहरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान, बहीखाते सहित अन्य वस्तुएं खरीदी जाती हैं। शहर के प्रमुख बाजार ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। सराफा बाजार, बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार, गाडिय़ों के शोरूम सहित विभिन्न वस्तुओं की दुकानें सजने लगी हैं। वहीं अचल सम्पत्ति के लिए भी बाजार में विशेष योजनाएं और ऑफर देने की शुरुआत हो चुकी है।
Pushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि
सोमवार को खरीदी के मुहूर्त
अमृत – शाम 5.32 से 5.51 बजे तक – आभूषण, अचल सम्पत्ति, वाहन
चर – शाम 5.52 से 7.25 बजे तक – बहीखाते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान
लाभ – रात 10.34 से 12.09 बजे तक – कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक, हीरे-जवाहरात
मंगलवार को खरीदी मुहूर्त
चर – सुबह 9.18 से 10.43 बजे तक – आभूषण, बहीखाते, अचल सम्पत्ति, हीरे-जवाहरात
लाभ – सुबह 10.44 से दोपहर 12.08 बजे तक – इन्वेस्टमेंट, बर्तन, वाहन
अमृत – दोपहर 12.09 से 1.34 बजे तक – कम्प्यूटर, वाहन, बहीखाते और सोने-चांदी सहित चल सम्पत्ति

Hindi News / Indore / Pushya Nakshatra इस बार 23 घंटे का, सोम पुष्य को सिद्ध योग, सोना खरीदने से आएगी समृध्दि

ट्रेंडिंग वीडियो