15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप

Punjab National Bank Received Bomb Blast Threat: मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक की एक ब्रांच को दो बजे उड़ाने की धमकी आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
punjab national bank got threat

Punjab National Bank Received Bomb Blast Threat: देश के बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी आई है। जिसके कारण मध्यप्रदेश के इंदौर की पुलिस अलर्ट हो गई। बैंक मैनेजर को धमकी से भरा मेला आया था। जिसमें दोपहर दो बजे रिमोट कंट्रोल में बैंक उड़ाने की बात कही गई है। धमकी मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया।

पूरा मामला सियागंज इलाके पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच का है। बैंक मैनेजर को धमकी भरा मेल आया था। जिसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई।

हालांकि, बैंक के अंदर एजेंसियों के द्वारा जांच की पर कोई संदिग्ध चीज नजर नहीं आई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोतवाली पुलिस और बीडीएस की टीम बैंक के अंदर सर्च कर चुकी हैं। अंदर से कुछ प्राप्त नहीं हुआ। अंग्रेजी भरे मेल से धमकी आई है। जिसकी जांच के लिए साइबर टीम को भेज दिया गया है। वह उसकी जांच कर रही है। धमकी में दो बजे ब्रांच को रिमोट कंट्रोल से उड़ाने की बात कही गई है।