
खाकी पर भारी पब संचालक, देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो एक घंटे दरवाजा हीं नहीं खोला
शहर में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाने का दावा करने वाली पुलिस की ताकत के रविवार रात परखच्चे उड़ गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घंटों तक हंसी का पात्र बनते रहे। विजय नगर थाना क्षेत्र के एक पब संचालक ने बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस की टीम को घुटनों पर ला दिया। पब के दरवाजे बंद कर पुलिस को घंटों तक बाहर रोके रखा। पब के दरवाजे तब खुले, जब पब में नशे में धुत युवक-युवतियों ने दबाव बनाया। सवाल यह है कि क्या इसे शहर में पुलिस की बेबसी की बानगी के तौर पर देखा जाए? जिम्मेदार पुलिस अफसर इस पर कुछ करेंगे या अपने मातहतों को सरेआम शर्मसार होने देंगे? पुलिस का बैट आइ ड्राइव सिस्टम कहां गया?
घटना रविवार देर रात की है। पुलिस पर सवाल उठे तो मंगलवार को वरिष्ठ अफसर सक्रिय हुई। पुलिस ने मंगलवार को मैनेजर व अन्य पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा।
पत्रिका लाइव: चार थानों की पुलिस, ...लेकिन इतनी बेबस
कई दिन से विजय नगर थाना क्षेत्र के पबों में दबंगई से शराब परोसी जा रही थी। यह बात नए एसीपी (आइपीएस) कृष्ण लालचंदानी को पता चली। वे रविवार देर रात चार थानों का बल लेकर पब के बाहर पहुंच गए। पब में करीब 250 युवक-युवतियां शराब पी रहे थे। रात 2 बजे पुलिस छापा मारने गई, लेकिन बेपरवाह पब के कर्मचारियों ने गेट ही नहीं खोला। पुलिस लाचारी की हालत में एक घंटे तक बारातियों की तरह पब का गेट खटखटाती रही। हास्यास्पद बात यह है कि नशे में धुत युवक-युवतियों ने जब पब से बाहर निकालने के लिए दबाव बनाया तब दरवाजे खुले। बड़ी संख्या में युवक-युवतियां झूमते हुए बाहर निकले। यह दृृश्य पुलिस के बैट आइ ड्राइव सर्विलांस सिस्टम की नाकामी थी। डीसीपी ऑफिस से जोन-2 के सभी पबों के बंद होने तक निगरानी करने के दावे भी फेल हो गए।
------------
कई दिन से सुबह 4 बजे तक चल रहे थे पब
सूचना मिली थी कि रात दो से ढाई बजे के बीच एबी रोड के समीप सीओडी पब में 200 से 250 युवक-युवतियां हैं। ये पार्टियां प्रतिदिन रात तीन से चार बजे तक चल रही थीं। हमने घेराबंदी की। पहले तो एक दो घंटे तक पब का दरवाजा नहीं खोला गया। जब पब में बंद ग्राहक परेशान हो गए तो मजबूरन पब संचालक ने दरवाजे खोले। पब में आए लोगों को रवाना किया। क्लब पर वैधानिक कार्रवाई कर रहे हैं। कार्रवाई के लिए परदेशीपुरा, विजय नगर, लसूडि़या और एमआइजी थाने का बल बुलाया था।
कृष्णलाल चंदानी, एसीपी, विजय नगर
-------------
आप भी जानें, क्या है बैट आइ ड्राइव सिस्टम
जोन-2 डीसीपी अभिषेक आनंद ने सितंबर 2023 में बैट आइ ड्राइव सिस्टम बनाने की जानकारी दी थी। इसमें रहवासी क्षेत्र और सोसायटी के वाॅट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे। ग्रुप पर रोजाना रात 11.15 बजे डीसीपी कार्यालय से जारी लिंक रात एक बजे तक एक्टिव रखने की बात कही गई थी। इसमें पब और बार संचालकों को लाइव वीडियो अपलोड कर समय पर पब बंद करने की जानकारी देनी थी। रहवासी भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। लापरवाही पर पब संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ लाइसेंस निरस्त सहित अन्य कार्रवाई करने का दावा किया गया था।
--------------
ये हैं नियम
- पब और बार रात 12 बजे तक बंद कर 12.15 बजे पार्किंग पूरी तरह खाली करवाई जाए।
- रात 11.30 बजे बाद किसी ग्राहक को सर्विस न दी जाए।
- पब, बार में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और उनका एक्सेस भी रखें।
- वहां कोई नशा कर विवाद करे तो पुलिस को सूचना दें।
- पब, बार में नाबालिग को प्रवेश न मिले।
- पार्किंग में पर्याप्त लाइट हो। ग्राहकों को बताएं कि शराब पीकर वाहन न चलाएं।
- पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि 12 बजे बाद पब और उसके बाहर कोई नशा करता नजर आए तो आसपास के लोग सूचना दें।
-------
सभी को पता, आबकारी विभाग बेखबर...ऐसा क्यों?
शहर में पब के अंदर और बाहर लगातार विवाद हो रहे हैं। देर रात तक पबों में शराब परोसी जा रही है। पुलिस मामूली कार्रवाई कर संचालकों को छोड़ देती है। लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करने वालों पर आबकारी विभाग क्यों मेहरबान है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे की भी आप सुन लें। वे कहते हैं कि हम लगातार कार्रवाई करते हैं। बीच में जरूर कमजोर पड़े, लेकिन अब फिर से कार्रवाई शुरू करेंगे।
------------
विवादों की बानगी
- जनवरी में विजय नगर थाना क्षेत्र के मिथ्या पब में दो पक्षों में मारपीट हुई। आरोप था कि आर्मी अफसर ने मारपीट की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा सकी कि मारपीट करने वाले आर्मी अफसर थे या कोई और।
- लसूडि़या थाना क्षेत्र में शनिवार रात बैरल पब में विवाद हुआ। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, पब मालिक के बेटे और पब में आए युवकों के बीच कॉमन फ्रेंड को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल युवक पब के बाहर देर तक पड़ा रहा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। थाने में क्रॉस कंप्लेंट दर्ज हुई है।
Published on:
20 Feb 2024 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
