मास्टर प्लान की प्रमुख सडक़ों का सीमांकन किया जाएगा और उनकी बाधाओं को चिह्नित कर जल्द हटाया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर और सीईओ आईडीए को निर्देश दिए कि राजस्व और इंदौर विकास प्राधिकरण का संयुक्त दल गठित करें। इंदौर शहर के मास्टर प्लान के रोड आरई-2, एमआर-3, एमआर-5, एमआर-8 और एमआर-9 का शेष भाग तथा एमआर-11 एवं एमआर-12 का टीएसएम द्वारा सीमांकन कराया जाए। कमिश्नर ने इन प्रमुख मार्गों से लगी शासकीय और अतिक्रमण वाली भूमि को चिह्निकिंत करते हुए 15 दिन में संयुक्त प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।