469 लोकेशन पर प्रॉपर्टी होगी महंगी
इंदौर जिले की 469 लोकेशन पर प्रॉपर्टी की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। यहां 5 से 261 फीसदी तक कीमत बढ़ाने की तैयारी है। 105 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में शामिल किया गया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन भोपाल द्वारा 469 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया था। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई जिसमें गाइडलाइन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। इन जगहों पर बढ़ेंगे दाम
जिन लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मोहर लगी है उनमें अधिकतर बाहरी क्षेत्र की कॉलोनियां हैं इसके साथ ही बायपास, कनाड़िया रोड, सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर कई कॉलोनियों की दरें बढ़ी है। स्कीम नंबर 114, 78, रेडीमेट मार्केट, मुरादपुरा सांवेर, गोल्फ ग्रीन कनाड़िया, सोनवाय बिचौली हप्सी, समृद्धि पार्क महालक्ष्मी नगर सेक्टर ए व आर इंदौर, सेरेनेटी प्यूमार्थ सांवेर, कनवासा देपालपुर, द मैनिसयों खजराना, स्टेशन रोड राऊ, आईटी सिटी छोटा बांडगंगा, श्री कृष्णकुंज इंदौर, गांव बिराम-महू आदि शामिल हैं।