इंदौर

Property Price Hike: इंदौर में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के दाम, 469 लोकेशन पर महंगी होंगी जमीनें

Property Price Hike: इंदौर की 469 लोकेशनों पर 5 से 261 फीसदी कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव मूल्याकंन समिति की बैठक में पास, 105 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में किया गया शामिल..।

इंदौरOct 31, 2024 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

Property Price Hike: इंदौर शहर में पहली बार एक साल में दूसरी बार प्रॉपर्टी की गाइड लाइन बढ़ाई जा रही है। जिसके बाद इंदौर में संपत्ति खरीदना और महंगा होने वाला है। इंदौर जिले की 469 लोकेशनों पर गाइडलाइन दरों में इजाफा का प्रस्ताव तैयार कर मूल्याकंन समिति की बैठक में पास हो चुका है और इसे लेकर 4 नवंबर तक दावे आपत्ति मांगे गए हैं जिसके निराकरण के बाद केन्द्रीय मूल्यांकन समिति को प्रस्ताव को भेजा जाएगा और वहां से हरी झंडी मिलते ही प्रॉपर्टी के दाम बढ़ा दिए जाएंगे।

469 लोकेशन पर प्रॉपर्टी होगी महंगी

इंदौर जिले की 469 लोकेशन पर प्रॉपर्टी की गाइडलाइन में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव है। यहां 5 से 261 फीसदी तक कीमत बढ़ाने की तैयारी है। 105 नई कॉलोनियों को भी गाइड लाइन में शामिल किया गया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पंजीयन भोपाल द्वारा 469 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा गया था। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई जिसमें गाइडलाइन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें

एक झटके में सारे दीये बिक गए अब मनाऊंगी दिवाली..देखें वीडियो


इन जगहों पर बढ़ेंगे दाम

जिन लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मोहर लगी है उनमें अधिकतर बाहरी क्षेत्र की कॉलोनियां हैं इसके साथ ही बायपास, कनाड़िया रोड, सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर कई कॉलोनियों की दरें बढ़ी है। स्कीम नंबर 114, 78, रेडीमेट मार्केट, मुरादपुरा सांवेर, गोल्फ ग्रीन कनाड़िया, सोनवाय बिचौली हप्सी, समृद्धि पार्क महालक्ष्मी नगर सेक्टर ए व आर इंदौर, सेरेनेटी प्यूमार्थ सांवेर, कनवासा देपालपुर, द मैनिसयों खजराना, स्टेशन रोड राऊ, आईटी सिटी छोटा बांडगंगा, श्री कृष्णकुंज इंदौर, गांव बिराम-महू आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

पंडित प्रदीप मिश्रा की ये रील हो रही वायरल, बता रहे दीपावली की रात कर्जा उतारने का उपाय


Hindi News / Indore / Property Price Hike: इंदौर में बढ़ने वाले हैं प्रॉपर्टी के दाम, 469 लोकेशन पर महंगी होंगी जमीनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.