मुफ्त में इलाज किया जा रहा
डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों ने न केवल अरविंदो अस्पताल की पूरी टीम एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया, बल्कि तहेदिल से यह दुआ भी की कि इंदौर जल्द ही कोरोना महामारी को पूरी तरह शिकस्त दे। अरविंदो हास्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी बनायी व्यवस्था से करोना संक्रमित मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है।
अपने घर रवाना हो रहे
डिस्चार्ज होने वाले व्यक्तियों में से एक महिला ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि अस्पताल में चौबीसों घंटे डॉक्टर्स एवं नर्सेज ने उनका ख्याल रखा। उन्होंने बताया कि कई बार मन विचलित हो उठता था, परंतु डॉक्टर्स के सपोर्ट एवं प्रेरणा से हौसला कायम रहा और आज हम पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो रहे हैं। हम खुश हैं कि वापस अपने परिवारजनों के पास लौट रहे हैं। इस निस्वार्थ सेवा के लिए सभी का धन्यवाद।
सावधानी को बनाएं अपने जीवन का हिस्सा
अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वाले 60 वर्षीय प्रदीप सिंह (परिवर्तित नाम) ने इंदौर के नागरिकों से अपील की कि वे कोरोना को हल्के में न लें इससे संबंधित सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। डिस्चार्ज होने वाले एक अन्य वृद्ध मरीज़ ने कहा कि हमें शासन प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए सभी हमारी सलामती के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा जो भी सलाह दी जाती है वह हमें अवश्य माननी चाहिए।