कलेक्टर के मुताबिक, नायता मुंडला बस स्टैंड से अन्य जिलों की बसों का संचालन होगा। नवलखा बस स्टैंड को बंद किया जाएगा। सरवटे व तीन इमली बस स्टैंड से चलने वाली बसों को भी नायता मुंडला ले जाएंगे। तीन इमली से सिटी बसों के साथ महू-पीथमपुर की उप नगरीय बसें चलेंगी। शहर के मध्य से निजी ट्रेवल्स संचालक कांट्रेक्टर कैरेज की बसें चलाते हैं, इन्हें भी नायता मुंडला से चलवाया जाएगा। ट्रेवल्स संचालकों के साथ जल्द बैठक कर सहमति ली जाएगी।
एमआर-10 के आइएसबीटी शुरू होने पर दिल्ली रूट की निजी ट्रेवल्स की बसों का संचालन वहांं से होगा। ऐसा होने पर शहर के बीच से बसों का दबाव कम हो जाएगा और राहत मिलेगी। बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा के मुताबिक, बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं पूरी होने पर बसें वहीं से चलाई जाएंगी।