बिजासन माता मंदिर में उन्होंने प्रसाद चढ़ाया और माता को अपने हाथों से लाल चुनरी उढ़ाकर प्रार्थना की। मंदिर में मौजूद पंडितों से उन्होंने मंदिर के बहुत प्रसिध्द होने की चर्चा करते हुए केवल इतना ही कहा कि माता बिजासन के बारे में बहुत सुना था आज दर्शन का भी मौका मिल गया। वे माता के दर्शन करके प्रसन्न नजर आई और कहा जब भी मौका मिलेगा मंदिर में दर्शन के लिए आती रहूंगी। इस दौरान मीडिया ने उनसे चर्चा करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। सभी को उन्होंने निजी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही और किसी भी सवाल का जवाब न देते हुए आगे बढ़ गई। इससे पहले सोमवार को जसोदाबेन ने मांडू में रानी रूपमति महल, जहाजमहल व चतुर्भुज श्रीराम मंदिर आदि का भ्रमण किया था।