25 वर्ष का रोड मैप बनाने में मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका, शहरी प्लाङ्क्षनग जरूरी
मेरा शहर उत्पाद व टूरिज्म के लिए आकर्षण का केंद्र बने, इस सोच से करें कार्य
ईज ऑफ लिङ्क्षवग सबसे बड़ी प्राथमिकता बने
टियर-2 और टियर-3 शहरों की योजना अभी से बनानी चाहिए
1. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में बाधा बने कई स्थलों को तोडऩे पर लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद भी निर्माण हुआ। लोगों को राहत मिेली।
2. गुजरात के गांधीनगर क्षेत्रों में सड़क पर बने कई पूजास्थल तोड़े गए थे। तब विहिप ने विरोध किया था। इसके बावजूद अभियान चला था।
3. 7 दिसंबर 2009 को सुप्रीम कोर्ट की पीठ सभी राज्यों को सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने धर्मस्थलों की रोकथाम के आदेश दे चुकी है।