scriptप्रधानमंत्री ने इंदौर को लेकर बोली बड़ी बात, फिर की जमकर सराहना | Prime Minister Narendra Modi praised Indore | Patrika News
इंदौर

प्रधानमंत्री ने इंदौर को लेकर बोली बड़ी बात, फिर की जमकर सराहना

भाजपा के राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी।

इंदौरSep 21, 2022 / 01:30 am

shatrughan gupta

प्रधानमंत्री ने इंदौर को लेकर बोली बड़ी बात, फिर की जमकर सराहना

प्रधानमंत्री ने इंदौर को लेकर बोली बड़ी बात, फिर की जमकर सराहना

इंदौर. पूरे देश में भाजपा शासित नगर निगम के महापौर और उपमहापौरों के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया। दो दिवसीय आयोजन के उद्घाटन अवसर पर वर्चुअल तरीके से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने इंदौर द्वारा सफाई में किए गए कामों की सराहना की। सम्मेलन में शामिल इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दीं। साथ ही इंदौर द्वारा स्वच्छता में किए जा रहे कामों के साथ ही तेजी से विकास करने को लेकर सराहना की।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए

प्रधानमंत्री मंगलवार को गांधीनगर में दो दिवसीय भाजपा शासित महापौर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। इस सम्मेलन में देशभर से शहरी निकायों के 121 महापौर और उप-महापौर भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सम्मेलन में देशभर के 121 महापौर और उपमहापौर भाग ले रहे हैं। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। शामिल हुए।
पीएम मोदी ने दिए टिप्स…
25 वर्ष का रोड मैप बनाने में मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका, शहरी प्लाङ्क्षनग जरूरी
मेरा शहर उत्पाद व टूरिज्म के लिए आकर्षण का केंद्र बने, इस सोच से करें कार्य
ईज ऑफ लिङ्क्षवग सबसे बड़ी प्राथमिकता बने
टियर-2 और टियर-3 शहरों की योजना अभी से बनानी चाहिए
पीएम का इशारा किस तरफ?
1. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में बाधा बने कई स्थलों को तोडऩे पर लोगों ने विरोध किया था। इसके बाद भी निर्माण हुआ। लोगों को राहत मिेली।
2. गुजरात के गांधीनगर क्षेत्रों में सड़क पर बने कई पूजास्थल तोड़े गए थे। तब विहिप ने विरोध किया था। इसके बावजूद अभियान चला था।
3. 7 दिसंबर 2009 को सुप्रीम कोर्ट की पीठ सभी राज्यों को सड़कों के किनारे अवैध रूप से बने धर्मस्थलों की रोकथाम के आदेश दे चुकी है।

Hindi News / Indore / प्रधानमंत्री ने इंदौर को लेकर बोली बड़ी बात, फिर की जमकर सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो