scriptकांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’ | Premchand Guddu Congress challenge Jyotiraditya Scindia on Sanwer seat | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’

कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी सांवेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती।

इंदौरAug 28, 2020 / 04:56 am

Faiz

news

कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’

इंदौर/ मध्य प्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव के दिन नज़दीक आ रहे हैं। वैसे वैसे प्रदेश में सक्रीय सियासी दलों के बीच सक्रीयता बढ़ती जा रही है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो, आगामी उपचुनाव की सबसे हॉट विधानसभा सीटों में से एक इंदौर की सांवेर विधानसभा सीट है। ये विधानसभा सीट कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का मुद्दा बनी हुई है। दलबदल कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसीराम सिलावट इस सीट से संभावित उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस, सिंधिया के धुर विरोधी माने जाने वाले प्रेमचंद गुड्डू इस सीट से दावेदारी सौंप सकती है। हालांकि, दोनों ही दलों की तरफ से अब तक इस सीट के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, बावजूद इसके प्रेमचंद गुड्डू ने सीधे सिंधिया को ही उनके सामने इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली है। साथ ही, उन्होंने ये भी कह दिया कि, सिंधिया खुद सांवेर आकर देख लें कि, उनमें कितना दम है।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंदौरियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देंगे शिवराज, सरकार के खिलाफ कांग्रेस शुरू करेगी खास अभियान


सिंधिया की साख का सवाल है ये सीट

उपचुनाव में सांवेर विधानसभा सीट बीजेपी के साथ साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। इसी वजह से ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी क्षमता झोंक रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस सीट से सिंधिया के खासमखास तुलसीराम सिलावट जो हालही में उन्हीं के साथ दलबदल कर भाजपा में शामिल हुए हैं। बीजेपी की ओर से प्रबल दावेदार हैं। सूत्रों की मानें तो वो कांग्रेसियों को फोन लगाकर मंत्री तुलसी सिलावट के लिए लॉबिग करने में जुटे हैं, जो कांग्रेसी सिंधिया के संपर्क में है उनसे सिंधिया तुलसी सिलावट को सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट


‘पर्दे के पीछे रहकर नहीं, सामने आकार खुद चुनाव लड़ लें’

news

वहीं, कांग्रेस की ओर से सांवेर सीट के प्रबल दावेदार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया को आमने सामने की लड़ाई के लिए खुली चुनौती दे दी है। गुड्डू ने कहा कि, सिंधिया पर्दे के पीछे रहकर तुलसी सिलावट को सहयोग करने में जी जान से जुटे हैं। लेकिन, अगर उन्हें सांवेर से इतनी ही दिलचस्पी है तो वो सामने आकार खुद सांवेर सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ लें। उन्हें हकीकत का पता लग जाएगा। सांवेर की जनता दलबदलुओं और गद्दारों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- MPPEB द्वारा स्थगित प्रवेश परीक्षाएं कब से आयोजित होंगी, यहां जानें


गुड्डू – सिंधिया की पुरानी अदावत

कांग्रेस से सांसद और सांवेर से कांग्रेस के विधायक रह चुके प्रेमचंद गुड्डू की ज्योतिरादित्य सिंधिया से पुरानी अदावत चली आ रही है। माना जाता है कि, सिंधिया के कारण ही एक बार इस सीट से विधायक रहने के बावजूद उन्हें यहां से दोबारा टिकट नहीं मिल सका था। क्योंकि सिंधिया अपने खासमखास तुलसी सिलावट को ही कांग्रेस से टिकट दिलाते रहे। इसीलिए गुड्डू को सांवेर छोड़कर आलोट और उज्जैन से चुनाव लड़ना पड़ा। इसी वजह से नाराज़ होकर गुड्डू बीजेपी में चले गए थे। हाल ही में जब सिंधिया भाजपा में शामिल हुए तो, गुड्डू ने तुरंत बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर ली। इसकी वजह भी उन्होंने सिंधिया को ही बताया था। इस बार समीकरण बदलने से गुड्डू की एक बार फिर सांवेर में वापसी हुई है। इसीलिए भी यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है।

सिंधिया को चुनौती देने पर भाजपा की ओर से भी प्रेमचंद गुड्डू पर पलटवार किया गया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुमित मिश्रा के मुताबिक, सांवेर उपचुनाव में प्रेमचंद गुड्डू पहले सिंधिया के प्रतिनिधि जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से ही अपनी जमानत बचा लें, उसके बाद बात करें तो ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि, इस उपचुनाव में प्रेमचंद गुड्डू की जमानत जब्त होगी, साथ ही कांग्रेस को भी इस बार बुरी तरह पराजय का सामना करना होगा।

Hindi News / Indore / कांग्रेस नेता की ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनौती, कहा- ‘दम है तो यहां से मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं’

ट्रेंडिंग वीडियो