इंदौर

Pravasi Bharatiya Sammelan: 300 इंदौरियों के घर में होम स्टे करेंगे प्रवासी भारतीय, ‘राजबाड़ा’ पहली पसंद

लक्ष्य पूरा करने के लिए आइडीए मकान मालिकों से करेगा सीधा संवाद

इंदौरDec 05, 2022 / 12:31 pm

Astha Awasthi

Pravasi Bharatiya Sammelan

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान इंदौर आने वाले एनआरआइ को नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए इंदौर विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्राधिकरण इंदौर के ऐसे नागरिक जो स्वैच्छा से अपने मकान में एनआरआइ को नि:शुल्क ठहराकर मेहमान नवाजी करना चाहते हैं, उनका पंजीयन कर रहा है। जिला प्रशासन द्वारा 300 परिवारों को होम स्टे करवाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए प्राधिकरण अब नागरिकों के साथ सीधा संवाद करेगा।

45 ने कराया पंजीयन

आइडीए सीइओ आरपी अहिरवार ने बताया कि अब तक 45 लोगों ने होम स्टे के लिए पंजीयन करवाया है। हमें 300 एनआरआइ के लिए होम स्टे उपलब्ध करवाना है। प्रयास है कि जल्द ही लक्ष्य हासिल किया जाए। प्रशासन के आव्हान पर फार्म हाउस, बड़े बंगलों वालों से संवाद किया जा रहा है। कनाडा, लंदन, अमरीका आदि देशों से होम स्टे की मांग आ रही है। कुछ ने राजबाड़ा के आपपास होम स्टे की जानकारी मांगी है।


MUST READ: अब पासपोर्ट की तरह ही ‘आाधार कार्ड’ बनवाने के लिए होगा क्रॉस वेरिफिकेशन

3 प्रदर्शनियों में दिखेगी प्रदेश की झांकी, शहर का हेरिटेज भी लुभाएगा

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तीन प्रदर्शनियों से प्रदेश के विकास और संसाधनों की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। शहर का हेरिटेज और स्वच्छता की ब्रांडिंग भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। रविवार को दोनों कार्यक्रमों को लेकर तैयारियों की समीक्षा एमपीआइडीसी के एमडी मनीष सिंह और कलेक्टर इलैया राजा टी ने की। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कन्वेंशन सेंटर की व्यवस्थाओं का प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में बताया गया, बैक ड्राप व ब्रांडिग सामग्री को अंतिम रूप पीएमओ से मिलेगा। इसलिए इनकी डिजाइन आदि सरकार से मंजूर करवा कर भेजें। बैठक में वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। आयोजन में 15 से 18 देशों से राजनायिक आएंगे। इनकी प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा तय की जाए। डेलीगेट्स के खानपान पर भी विशेष ध्यान दें। उनके हिसाब से व्यंजनों की व्यवस्था की जाए।

यह तीन दिन होंगे खास

पहला दिन-8 जनवरी

यूथ प्रवासी भारतीय दिवस के रूप में मनाएंगे, इस दिन केंद्रीय खेल व युवक कल्याण मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री अतिथि रहेंगे।

दूसरा दिन- 9 जनवरी

प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन-2023 होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। अतिथियों के साथ दोपहर का भोज लेंगे। यह शुभारंभ सत्र होगा।

तीसरे दिन- 10 जनवरी

सम्मेलन का समापन होगा। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु इसमें उपिस्थत रहेंगी। मेहमानों के साथ रात्रि भोज में सम्मिलित होंगी।

पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट

इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी विशेष डाक टिकट जारी करने वाले हैं। यह डाक टिकट सम्मेलन के दूसरे दिन 9 जनवरी को जारी होगा। सम्मेलन 8 जनवरी से शुरू हो जाएगा। शहर की कई बड़ी होटलें बुक होने लगी है।

Hindi News / Indore / Pravasi Bharatiya Sammelan: 300 इंदौरियों के घर में होम स्टे करेंगे प्रवासी भारतीय, ‘राजबाड़ा’ पहली पसंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.