must read : पत्नी बोली- मुझे सोने के जेवर लाकर दो वरना में गर्भ में पल रहे बच्चे को मार दूंगी, सुनते ही पति ने दे दी जान जितेंद्र की पोस्ट मय सबूतों के साथ एसएसपी को दी और उस पर कार्रवाई की मांग की। कनाडिय़ा पुलिस ने कल उस पर प्रकरण दर्ज किया। कनाडिय़ा थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि जितेंद्र पर धर्म का अपमान करने, धारा 144का उल्लंघन करने संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जितेंद्र के ऊपर पहले भी सायबर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।