इन खातों से ग्राहकों को नेट बैंकिंग, एनईएफटी, आईएमपीएस, आरटीजीएस सहित सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। भविष्य में सभी सरकारी योजनाओं की राशियों का भुगतान पेमेंट बैंक के माध्यम से ही किए जाने की सरकार की योजना है।
देश का एकमात्र सरकारी पेमेंट बैंक है व इसमे एक रुपए जमा करके भी खाते की शुरुआत हो सकती है। इस बैंक की अनेक अन्य बैंक के मुकाबले अनेक विशेषता है। अन्य बैंक की विभिन्न सेवाओं के लिए एटीएम जाना होता है या बैंक के चक्कर काटने होते है। इसमें घर पहुंच सेवा है। इसमें मोबाइल एप्लीकेशन से संदेश देने के बाद डाकिया घर आकर सेवाएं देगा। सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें खाता खोलने के लिए किसी प्रकार के कागज आदि के फॉर्म को नहीं भरना होगा। सिर्फ आधारकार्ड से इसको खोला जा सकेगा।
पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल एप भी इसी दिन से काम करने लगेगा। इसमें अमेजॉन सहित ऑनलाइन 100 प्रकार की सुविधाएं पाएंगे। इससे बिजली बिल, पानी का बिल, स्कूल व कॉलेज की फीस, डीटीएच सहित मोबाइल रिचार्ज, मनरेगा भुगतान, विभिन्न सरकारी छात्रवृत्ति, पेंशन आदि मिल पाएंगे।
पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत आगामी 1 सितंबर से हो रही है। इसमें अनेक योजनाएं हैं। इससे आमजन को बड़ा लाभ होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि छोटी बचत वाले लोग एक-एक रुपए जोडक़र भी इसमे खाता खोल सकेंगे। सिर्फ आधारकार्ड से खाता खुलेगा।
आम जनता के बीच बैंक के प्रचार-प्रसार के लिए जीपीओ से रैली निकाली गई। शुभारंभ डाक विभाग इंदौर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल राकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली जीपीओ से शुरू होकर गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, जंजीरवाला चौराहा, रीगल चौराहा, राजबाड़ा, खजूरी बाजार, क्लॉथ मार्केट, पटेल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, छावनी चौराहा से होते हुए वापस इंदौर जीपीओ पर खत्म हुई। रैली मार्ग के व्यापारिक क्षेत्रों में कर्मचारियों ने छोटे दुकानदार, व्यापारियों के बीच जाकर ऑनलाइन बिल पेमेन्ट, मर्चेन्ट बैकिंग जैसी व्यवसाय उपयोगी सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार किया गया ।