इंदौर

सराफा चौपाटी असुरक्षित, संकरी गलियों में आग-भगदड़ का डर!

सराफा थाना प्रभारी ने खुली जगह शिफ्ट करने के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

इंदौरFeb 17, 2018 / 05:10 pm

अर्जुन रिछारिया

इंदौर. जिला प्रशासन और नगर निगम शहर की प्रसिद्ध रात्रिकालीन सराफा चौपाटी को स्मार्ट बनाने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं, सराफा थाना प्रभारी ने इसे असुरक्षित बताते हुए कलेक्टर निशांत वरवड़े को पत्र लिखा है। उन्होंने संकरी गलियों में आग और भगदड़ जैसी घटनाआें की आशंका जताते हुए इसे खुले स्थान पर शिफ्ट करने का आग्रह किया है। उन्होंने अव्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए हैं।
सराफा बाजार दिन-रात भीड़ से घिरा रहता है। दिन में गहनों के खरीदारों से आबाद रहता है तो रात १० से २ बजे तक बड़ा व छोटा सराफा में रात्रिकालीन चौपाटी में बड़ी संख्या में लोग व्यंजनों का मजा लेने आते हैं। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पत्र एडीएम के पास विचार के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने राजबाड़ा के बगीचे के सामने, कृष्णपुरा छत्रियों वाली गली या रास्ते में, चिमनबाग या गंजी कंपाउड में चौपाटी शिफ्ट करने का सुझाव दिया है।

ये लिखा पत्र में
-सराफा चौपाटी के स्टॉलों पर गैस टंकी और कोयला भट्टियों का उपयोग होता है। इसमें आग भडक़ने की आशंका रहती है। इससे सोना-चांदी की दुकानें क्षेत्र आग की चपेट में आ सकते हैं।
-स्टॉलों पर अस्थायी कनेक्शन लेकर बिजली जलाई जा रही है। इनमें शॉर्ट सर्किट की आशंका भी रहती है।
-शॉर्ट सर्किट की अफवाह से भगदड़ की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
-सराफा में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। लोग वाहन बेतरतीब तरीके से गलियों में खड़े कर देते हैं। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। रहवासियों को भी परेशानी होती है।
-यहां वाहन, पर्स व मोबाइल भी चोरी होते हैं। पुलिस गलियों में व्यवस्था लगाती है, लेकिन छिटपुट अपराधों पर नियंत्रण मुश्किल हो जाता है।
बड़ी जनहानि का खतरा, इसलिए लिखी चिट्ठी
सराफा में करंट फैलने और आग लगने का खतरा लगता है। वहां गैस टंकियों से काम होता है और रास्ता संकरा है। इन तमाम कारणों से बड़ी जनहानि का खतरा है। इसे देखते हुए वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर सराफा चौपाटी स्थानांतरित करने की मांग की है।
– अविनाश सिंह सेंगर, थाना प्रभारी, सराफा

Hindi News / Indore / सराफा चौपाटी असुरक्षित, संकरी गलियों में आग-भगदड़ का डर!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.