इंदौर

सावधान! कंजर गिरोह के निशाने पर है ये शहर

पुलिस कर रही गश्त, सुरक्षा के लिए कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड भी करेंगे तैनात, पुलिस और स्थानीय रहवासी मिलकर वारदात रोकने करेंगे कार्य

इंदौरOct 10, 2022 / 12:10 pm

deepak deewan

पुलिस कर रही गश्त

इंदौर. मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर इन दिनों कंजर गिरोह के निशाने पर है. खासतौर पर शहर के थाना तिलकनगर इलाके की पॉश कॉलोनियों में कंजर गिरोह की वारदातें बढ़ गई हैं। यहां लगातार चोरियां हो रहीं हैं. लोगों में कंजर गिरोह द्वारा लगातार मकानों को निशाना बनाने को लेकर आतंक है। इसे रोकने के लिए कई तरह की कवायद की जा रही है. रहवासी और पुलिस मिलकर इसका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा बैठक बुलाई गई जिसमें तय हुआ कि अब रहवासी पुलिस के साथ गश्त करेंगे, अन्य सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे।
कॉलोनियों में रात के समय घरों में घुस रहे बदमाश – शनिवार रात को गोयल रिजेंसी, गोयल नगर, वंदना नगर, साईंनाथ कॉलोनी के लोगों के साथ तिलकनगर टीआइ मंजू यादव की बैठक हुई। एमआइसी सदस्य राजेश उदावत भी मौजूद रहे। उदावत के मुताबिक, कॉलोनियों में पिछले दिनों रात के समय बदमाश घरों में घुस रहे है।
लोगों को अंदेशा है कि कंजर गिरोह कॉलोनी के मकानों को निशाना बना रहा – एक मकान से सामान चुरा ले गए जबकि तीन में लोगों के जागने पर भाग गए। लोगों को अंदेशा है कि कंजर गिरोह कॉलोनी के मकानों को निशाना बना रहा है। यही कारण है कि घरों की सुरक्षा के मुद्दे पर पहले टीआइ को ज्ञापन दिया और फिर रात में बैठक का आयोजन रखा गया। बल की कमी को देखते हुए लोगों ने गश्त में पुलिस की मदद करने का फैसला लिया।
कॉलोनियों में निगरानी बढाऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, रात के समय सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे- यह भी तय हुआ कि कॉलोनियों में निगरानी बढाऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, रात के समय सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहेंगे। जगह जगह पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल नंबर चस्पा किए जाएंगे ताकि आवश्यकता की स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।

Hindi News / Indore / सावधान! कंजर गिरोह के निशाने पर है ये शहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.