इंदौर

एमपी के निष्कासित नेता पर लगेगी रासुका! सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस

Police preparing to impose NSA on expelled BJP leader रासुका लगाने व जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही है।

इंदौरJan 12, 2025 / 04:12 pm

deepak deewan

Police preparing to impose NSA on expelled BJP leader

मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी ने गुंडई करनेवाले नेता को निष्कासित कर दिया है। अब उसपर रासुका व जिलाबदर जैसी कार्रवाई संभव है जिसके लिए पुलिस सक्रिय हो चुकी है। एमआईसी मेंबर रहे जीतू यादव व पार्षद कमलेश कालरा के बीच हुए विवाद के बाद 40-50 आरोपियों द्वारा घर में घुसकर हमला करने व नाबालिग बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी खूब सवाल उठ रहे हैं। इस केस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब हमलावरों के अलावा जीतू यादव पर भी रासुका लगाने व जिलाबदर करने की तैयारी की जा रही है।
पार्षद कमलेश कालरा के घर के अंदर घुसकर हुए हमले के मामले में तत्कालीन एमआइसी सदस्य जीतू यादव घिरते जा रहे हैं। शनिवार को इंदौर आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर एसआइटी गठन के साथ जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाकर गिरफ्तार करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एयरपोर्ट पर सर्वसमाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जीतू यादव को मुख्य आरोपी बनाने, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने, एसआइटी बनाने और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की मांग की। यहां विधायक मालिनी गौड़ व अन्य लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अफसरों को एसआइटी बनाने व सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जांच के लिए जोन 4 के एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के नेतृत्व में नौ सदस्यों की एसआइटी बनाई है। एसीपी देवेंद्र धुर्वे, टीआइ जूनी इंदौर अनिल गुप्ता, टीआइ रावजीबाजार आमोद राठौर व अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सभी दोषियों की गिरफ्तारी व कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद रविवार को प्रस्तावित जन आक्रोश यात्रा स्थगित कर दी। इधर, शुक्रवार रात पकड़े गए दो आरोपी नितिन व दीपक को रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले रही है। इन्हीं पर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

अब तक 8 गिरफ्तार
पार्षद के घर हमले में पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं। इनमें से अभी 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, 20 की पुलिस को तलाश है।
फरार संदेहियों की पुलिस की लिस्ट में धनराज उर्फ धन्ना पिता रामलाल राय निवासी सुखलिया, धीरज पिता शिवजीत शिंदे, नवीन पिता राजेंद्र शर्मा, आशीष पिता अशोक मालवीय, संपत पिता नेमीचंद यादव, मिथुन डागर, अभि उर्फ अभिलाष यादव, देवेंद्र सरोज, सोनू सूरवीर, गोलू आदिवाल, दिली बसवाल, नाथू काला, लोकेश प्रजापत, परमजीत उर्फ पम्मी तोमर, विशाल गोस्वामी, संतोष केमिया, बंटी भोरू़े, पिंटू शिंदे, अक्षय दुबे, बंटी ठाकुर के नाम शामिल है। अभिलाष जीतू यादव का नजदीकी रिश्तेदार बताया गया है।
जीतू की तलाश में निकली पुलिस टीमें:
पुलिस अफसरों के अनुसार, अब पीड़ित पार्षद के परिवार के लोगों के बयान के साथ सबूत हासिल किए जाएंगे, उसमें जीतू यादव का नाम आने की स्थिति में उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की तलाश में हैं। दो टीम दूसरे राज्यों में भेजी गई है। साथ ही जीतू यादव के आपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / एमपी के निष्कासित नेता पर लगेगी रासुका! सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.