पढ़ें ये खास खबर- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- हमने माफियाओं का अंत किया, अब न तो राज्य में कोई गैंग है और न ही सिमी नेटवर्क
ये अधिकारी ले रहे चुनौतियों से निपटने का प्रशिक्षण
ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिये प्रदेश के चुनिंदा पुलिस अधिकारी आईआईएम इंदौर में तीन दिन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें टकराव प्रबंधन (Conflict Management) और बातचीत के गुर (Basic Of Nigociation) सिखाए जा रहे हैं। ये प्रशिक्षण मंगलवार से शुरु हुआ है। इसमें इरशाद वली डीआईजी, भोपाल रुचिवर्धन मिश्र, डीआईजी प्रशासन, सुशांत कुमार सक्सेना डीआईजी रतलाम, विवेकराज सिंह डीआईजी छतरपुर, कुमार सौरभ डीआईजी चयन, सचिन अतुलकर डीआईजी ग्वालियर, अमन जैन एसपी पीटीएस इंदौर और मलय जैन एआईजी, प्रशिक्षण समेत 19 पुलिस अधिकारी शामिल हुए हैं। इनमें 16 आईपीएम और 3 एसपीएस हैं। पुलिस अफसरों को इस तरह के प्रशिक्षण करवाने में एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह की विशेष भूमिका रही।
पहले दिन 12 घंटे की मैराथन क्लास
पहले दिन सुबह 10 बजे से रात क 10 बजे तक मैराथन क्लास हुई। अगले दो दिन तक व्यवहार कुशलता, संगठनात्मक बदलाव और कुशलता, संगठनात्मक बदलाव और रचनात्मक तरीके से समस्याओं का समाधान जैसे विषयों पर भी केंद्रित किया जाएगा। ये 3 दिन का आवासीय प्रशिक्षण है। ये अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान आईआईएम में ही रह रहे हैं।
मैनेजमेंट गुरू बता रहे बारीकियां
आईआईएम निदेशक डॉक्टर हिमाशु राय ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की है। डॉ. राय ने कहा, आप असफल तब नहीं होते, जब आप गलत दिशा में जा रहे हों, बल्कि आप असफल तब माने जाएंगे, जब आप कुछ नया करना बंद कर देते हैं। क्योंकि, आप गिरने से डर जाते हैं। ये कार्यक्रम आपको इन विषयों की बारीकियां समझाने के साथ हीबेहतर निगोसिएशन बनाने में मदद करेगा। आंदोलन और विरोध पिरदर्शन जैसे हालातसख्त कदम उठाने से पहले की बातचीत की कोशिश की जाना चाहिए। इससे बीच का कोई रास्ता निकल सकता है।
चुनौतियां बढ़ी हैं- गृहमंत्री
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, समय के साथ पुलिस की चुनौतियां बढ़ी हैं। इससे निपटने के लिये अफसरों क और ज्यादा निपुण बनने की आवश्यक्ता हमेशा रहती है। इस तरह के प्रशिक्षण से उनके प्रबंधकीय कोशल में बढञोतरी होती है। सरकार की हमेशा यही कोशिश है, वो सभी नवाचार करें, जिससे और बेतर पुलिसिंग हो सके।
किसान आंदोलन में बारात लेकर पहुंची दुल्हन – video