इंदौर

सोने-चांदी के रथों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने रोका रास्ता, इंदौर में एक साथ निकले 108 भव्य रथ

Rath Yatra Indore मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में एक साथ 108 भव्य रथ निकले।सोने, चांदी के इन रथों की यात्रा (Rath Yatra Indore) और सुरक्षा के लिए शहर के कई अहम रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं।

इंदौरNov 15, 2024 / 01:59 pm

deepak deewan

Rath Yatra Indore)

मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में एक साथ 108 भव्य रथ निकले। इनमें कई रथ सोने, चांदी से बने हैं। सोने, चांदी के इन रथों की यात्रा (Rath Yatra Indore) और सुरक्षा के लिए शहर के कई अहम रास्ते पुलिस ने बंद कर दिए हैं। दोपहर 3 बजे तक के लिए कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। इंदौर में 108 सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर निकल रही शोभायात्रा में ये रथ शामिल किए गए हैं। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी उत्साह दिखाते हुए चल रहे हैं।
इंदौर के विजयनगर से जैन समाज ने रथ यात्रा निकाली। इस रथ यात्रा में सोने, चांदी और लकड़ी के 108 रथ आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कुछ रथ तो डेढ सदी पुराने हैं। कुछ भव्य रथ 20 फीट ऊंचे हैं। रथयात्रा में शामिल रथों में सोने के दो रथ और चांदी के तीन दर्जन रथ हैं। देशभर से ये रथ बुलाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट हुए मंजूर, एमपी में बनेंगे कई चौड़े हाईवे, 6 लेन और 4 लेन सड़कें

अष्टाह्निका पर्व पर विजय नगर के बिजनेस पार्क पर आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर रथ यात्रा निकाली जा रही है। सुबह 8 बजे से धूमधाम के साथ यह रथयात्रा प्रारंभ हुई। रथ यात्रा में हजारों जैन युवक, युवतियां शामिल हैं।
रथयात्रा को देखते हुए शहर के यातायात विभाग ने नया रूट प्लान जारी किया है जोकि दोपहर 3 बजे तक लागू रहेगा। विजय नगर से शुरू हुई रथयात्रा रसोमा चौराहा, एलआईजी चौराहा, एमआईजी थाने, पाटनीपुरा, आस्था टॉकीज, भमोरी, आरके एलाइनमेंट, रसोमा चौराहा से होते हुए वापस विजयनगर चौराहा आएगी। इस दौरान विजयनगर चौराहा की ओर रेडिसन चौराहा, सत्यसाईं चौराहा, मेरियट होटल चौराहा और रसोमा चौराहा से आवागमन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Hindi News / Indore / सोने-चांदी के रथों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने रोका रास्ता, इंदौर में एक साथ निकले 108 भव्य रथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.