इंदौर

मर्सिडीज से स्टंटबाजी पड़ी भारी : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को दबोचा

– मर्सिडीज से स्टंटबाजी करके फंसा युवक- पुलिस ने स्टंटबाज को किया गिरफ्तार- ट्राफिक अधिनियम के तहत युवक से पूछताछ जारी- तेजी से वायरल हो रहा स्टंटबाजी का वीडियो

इंदौरMar 20, 2023 / 08:19 pm

Faiz

मर्सिडीज से स्टंटबाजी पड़ी भारी : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को दबोचा

एक तरफ तो मध्य प्रदेश में अलग अलग शहरों की यातायात और सड़क हादसों के अनुसार, स्थानीय यातायात प्रशासन अपने अपने स्तर पर लोगों को ट्राफिक नियमों का पालन कराने के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ कई वाहन चालक बेखौफ होकर नियमों को तोड़ने पर तुले हुए हैं। ऐसी लापरवाही कई बार हादसों का कारण तक बन जाती है। ऐसा ही एक सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला सूबे के आर्थिक नगर इंदौर से सामने आया है। यहां एक मर्सिडीज कार चालक रात के समय शहर की सड़कों पर स्टंट करता दिखाई दिया। सड़क पर महंगी कार से स्टंटबाजी करते हुए कार सवार के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए। फिर क्या था, मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए इंदौर पुलिस ने स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार कर उसकी मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल, पुलि युवक से पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि, मर्सिडीज कार से स्टंटबाजी की वायरल हो रही घटना शहर के लसूड़िया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सिका स्कूल चौराहे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो साफतौर पर दिखा कि, महंगी कार से युवक किस तरह शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। कार चालक चौराहे पर पहले तो धीरे – धीरे कार लेकर आता है और फिर अचानक कार को चौराहे पर गोल-गोल घुमाने के बाद वहां से निकल जाता है। मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब वायरल होते हुए वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों के सामने पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक को वाहन समेत दबोच लिया।

 

यह भी पढ़ें- कुएं में डूबने से दो बेटियों के साथ पिता की मौत : पैर फिसलने से डूबीं दोनों बेटियों को बचाने कूदा पिता, तीनों के शव निकले


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

https://youtu.be/CBfxWo8idk4

सड़क पर मर्सिडीज कार से स्टंट करने वाले मनीष जायसवाल नामक युवक को लसूड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, उसकी गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पकड़ाए जाने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि, वो देर रात मनोरंजन करने के लिए अपनी कार से निकला था और अचानक उसने इस तरह का स्टंट चौराहे पर कर दिया। फिलहाल, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल, पुलिस युवक के पुराने रिकॉर्ड तक खंगाल रही है।

Hindi News / Indore / मर्सिडीज से स्टंटबाजी पड़ी भारी : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को दबोचा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.