मंच पर बवाल : एक दूसरे पर बरसे मंत्री-विधायक, दोबारा सड़क का शिलान्यास करने पर बिगड़े हालात
गर्दन पर चाकू रखकर दी मारने की धमकी
आपको बता दें कि, इन दोनों आरोपी युवतियों ने रविवार को भी एक महिला को टक्कर मारने के बाद उसपर जोर दिखाने के लिए महिला की गर्दन पर चाकू रख दिया था और मारने की धमकी भी दी। इंदौर के जवाहर मार्ग स्थित इमली साहेब गुरुद्वारे से अरदास कर अपनी मोपेड से घर लौट रहीं महिलाओं को पीछे से अपनी मोपेड पर आईं दोनो युवतियों ने टक्कर मारने के बाद महिलाओँ से विवाद शुरु कर दिया। यहीं पर उनका गुस्सा शांत न हुआ तो दोनो में से एक युवती ने महिला की गर्दन पर चाकू रखते हुए उसे मारने की धमकी भी दे डाली।
पढ़ें ये खास खबर- खगोलीय घटना : 21 दिसंबर 2020 का सबसे छोटा दिन, 800 साल बाद आसमान में खुली आंखों से दिखेंगे बृहस्पति-शनि एक साथ
पुलिस ने गिरफ्तार कर की पूछताछ
महिलाओं के बीच विवाद होता देख आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसने दोनों लेडी डॉनों को मामले पर गलत ठहराया। इसपर गुस्साई युवतियों ने भीड़ के ऊपर ही चाकू लहरा दिया और भीड़ को डराने लगीं। इसपर भीड़ में मौजूद लोगों ने सर्राफा बाजार पुलिस को मामले की सूचना देकर दोनो युवतियों को घेर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने में पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है।
पढ़ें ये खास खबर- टाइगर स्टेट के बुरे हाल : वन विभाग की लापरवाही से 11 महीनों में हो चुकी है 28 बाघों की मौत
युवतियों ने पिछले दिनों भी की थी महिलाओं से मारपीट!
एएसपी राजेश व्यास के मुताबिक, युवतियों का पता-ठिकाना लगाने के साथ ही पूर्व में किए अपराधों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि, अगर युवतियों ने उनके साथ कोई वारदात को अंजाम दिया हो तो वो तुरंत पुलिस को शिकायत करें। साथ ही, पुलिस का ये भी मानना है कि संभवतः ये वही दोनों युवतियां हैं, जिन्होंने पिछले दिनों एक युवती से जमकर मारपीट भी की थी। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
एक दूसरे पर बरसे मंत्री-विधायक, देखें Video