मंगलवार : महाआरती का आयोजन, हनुमान चालीसा पाठ भी आज मंगलवार होने की वजह से कर्बला मैदान स्थित हनुमान मंदिर पर महाआरती का भी आयोजन है। ङ्क्षहदू जागरण मंच के विभाग संयोजक धीरज यादव ने हमेशा की तरह महाआरती की घोषणा की है, जिन्हें प्रशासन ने रात 8.30 बजे का समय दिया है। योजना के हिसाब से धोबीघाट व अन्य जगहों से आने वाले लोग काटजू कॉलोनी के कपिलेश्वर महादेव मंदिर पर इकट्ठा होंगे। वहां से पुलिस के साये में हनुमान मंदिर पहुंचेंगे।
आधे घंटे का समय दिया गया है। यादव के मुताबिक आरती में मुख्य अतिथि तौर पर मंच के प्रांत संयोजक आशीष बसु शामिल होंगे। आरती से पहले हनुमान चालीसा पाठ होगा, बाद में भारत माता की आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि आरती से पहले सारे ताजिये पहुंच जाएंगे। एक तरफ आरती चलती रहेगी, दूसरी तरफ मेला भी चालू रहेगा।
प्रशासन व पुलिस सतर्क
मुहर्रम और मंगलवार एक साथ आने की वजह से प्रशासन व पुलिस खासी सक्रिय है। कलेटोरेट से लेकर महू
नाका के बीच में सौ से अधिक हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो बारीकी से नजर रख रहे हैं।
इसके अलावा दो हजार से अधिक पुलिस एसटीएफई और आरएफ के जवान तैनात किए हैं। 150 पुलिस
कर्मी आम आदमी के रूप में भीड़ में रहेंगे। जैसे ही कोई खुराफात करेगा उसे दबोच लिया जाएगा।
मुहर्रम और मंगलवार एक साथ आने की वजह से प्रशासन व पुलिस खासी सक्रिय है। कलेटोरेट से लेकर महू
नाका के बीच में सौ से अधिक हाई डेफिनेशन वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो बारीकी से नजर रख रहे हैं।
इसके अलावा दो हजार से अधिक पुलिस एसटीएफई और आरएफ के जवान तैनात किए हैं। 150 पुलिस
कर्मी आम आदमी के रूप में भीड़ में रहेंगे। जैसे ही कोई खुराफात करेगा उसे दबोच लिया जाएगा।