इंदौर

महाकाल के दर पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन

PM Modi wife : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन(Jashoda Ben Modi) इंदौर आई है। आज वे उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी।

इंदौरNov 28, 2024 / 01:29 pm

Avantika Pandey

PM Modi Wife : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन(Jashoda Ben Modi) बुधवार देर रात गुजरात से आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंची। जशोदा बेन दोपहर में इंदौर से उज्जैन जाएंगी। यहां वह महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी। बता दें कि जिले के राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल के घर जशोदा बेन ठहरी है। महाकाल दर्शन से पहले उन्होंने तुकोगंज के नाथ मंदिर पहुंचकर माधवनाथ महाराज की पूरे विधि-विधान से पूजा की।
ये भी पढें – दिसंबर में इन महिलाओं को ही मिलेंगे लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त के पैसे

6 साल बाद जशोदा बेन आई इंदौर

बता दें कि पीएम मोदी की पत्नी(PM Modi wife) जशोदा बेन(Jashoda Ben Modi) लगभग 6 साल बाद इंदौर आई है। इससे पहले साल 2017 में जशोदा बेन किसी सामाजिक सम्मेलनों में शामिल होने के लिए जशोदा बेन यहां आई थी। इस दौरान उन्होंने जिले की लोकप्रिय बिजासन माता के मंदिर में दर्शन किए थे। साथ ही माता को अपने हाथों से प्रसाद और लाल चुनरी भी भेंट की थी।
ये भी पढें – पदभार संभालने से पहले महाकाल के दर पर एमपी के नए डीजीपी, पत्नी संग किए बाबा के दर्शन

वे भगवान की तरह हैं

इस दौरान मीडिया से बातचीत के वक्त जशोदा बेन ने पीएम मोदी के बारे में कहा था कि, ‘मोदी जी मेरे मन में वसे हैं। मैं रोजाना उनके लिए पूजा-पाठ करती हूं। वे भगवान की तरह है और मैं उनकी आत्मा हूं।’

Hindi News / Indore / महाकाल के दर पर पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.