एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल के अनुसार एनएचएआइ इंदौर-हरदा और इंदौर-ऐदलाबाद हाइवे की सर्विस रोड पर प्लास्टिक का उपयोग करेगा। कुछ सड़कों पर पहले ऐसा किया जा चुका है। मुख्य सड़क की एक लेयर पर भी प्लास्टिक का उपयोग करने पर मंथन चल रहा है।
एमपी में अब प्लास्टिक की रोड पर कार बाइक दौड़ेंगी। इंदौर से जुड़े हाइवे पर पहली बार ये नवाचार होने जा रहा है। नेशनल हाइवे की बनने वाली सड़कों में अब सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा। ये प्लास्टिक वेस्ट होने के साथ किसी काम का नहीं होता। एनएचएआइ इंदौर-ऐदलाबाद और इंदौर-हरदा रोड पर इस प्लास्टिक का उपयोग करने वाला है। एनएचएआइ दोनों सड़कों का निर्माण कर रहा है।
इंदौर•Aug 25, 2023 / 10:59 am•
deepak deewan
इंदौर से जुड़े हाइवे पर पहली बार ये नवाचार होने जा रहा है
Hindi News / Indore / इंदौर से हरदा और ऐदलाबाद तक बनेगी प्लास्टिक की रोड