इंदौर

350 किमी की रफ्तार से टेस्टिंग ट्रैक पर होगी कार की टेस्टिंग, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो आज करेंगे उद्घाटन

इंदौरJan 28, 2018 / 01:43 pm

अर्जुन रिछारिया

auto motive testing track

इंदौर. पीथमपुर में करीब एक हजार हैक्टेयर जमीन पर फैले ऑटो मोटिव ट्रेस्टिंग ट्रैक में 14 ट्रेक बनना हैं। अभी 13 ट्रेक का काम पूरा हो गया है, जिसका रविवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो उद्घाटन करेंगे। वर्ष 2003 में ट्रैक के निर्माण की घोषणा हुई थी, जिसके चार साल बाद 2007 में ट्रेक निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद काम शुरू हुआ। हालांकि पहले करीब 14 सौ हैक्टेयर जमीन पर ट्रेक बनना था, लेकिन बाद में करीब 350 हैक्टेयर जमीन शासन को लौटाकर शेष पर ट्रैक निर्माण किया गया। यहां वाहनों की टेस्टिंग के लिए एक बड़ा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रेक बनना है, जिसमें 350 किलोमीटर की रफ्तार से गाड़ी की टेस्टिंग होगी। इसके पहले चैन्नई, अहमद नगर में टेस्टिंग ट्रैक है, जहां निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की टेस्ट करती हैं, लेकिन पीथमपुर के ट्रैक में जो सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है, वह इन स्थानों पर नहीं है।
पीथमपुर में बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां हैं, जिन्होंने ट्रैक पर अपने वाहनों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। शासन का दावा है कि सबसे बड़ा टेस्टिंग ट्रेक होने के कारण दूसरे राज्यों से भी
वाहनों को टेस्टिंग के लिए यहां लाया जाएगा।
केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट
२००० करोड़ रुपए से अधिक है ट्रैक की लागत
०५ ट्रैक चीन में व जापान में चार
२५० किमी प्रतिघंटा से अधिकतम ३५० किमी प्रतिघंटा
एवरेज स्पीड
11.30 किमी का ट्रैक बना, 14 टेस्टिंग ट्रैक
40 करोड़ रुपए से अधिक लागत है लैबोरेटरी की
१६४२ करोड़ रुपए का मुआवजा ९३१ किसानों को वितरित
५० करोड़ से अधिक टर्नओवर के लिए ऑडिट सीमा बढ़ाएं
वाणिज्यिक कर विभाग में छोटे कारोबारियों के लिए वैट के ऑडिट की सीमा पिछले दिनों बढ़ा कर ३१ मार्च कर दी गई थी। टैक्स प्रेक्टिशनर्स ने अब ५० करोड़ रुपए से अधिक टर्न ओवर वालों के लिए ऑडिट की तारीख ३१ मार्च करने की मांग की है। अभी इस तरह के कारोबारियों के लिए यह सीमा ३१ जनवरी थी। कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के एके गौर व एके लखोटिया ने बताया, फिलहाल चार दिन शेष है। कई तरह ऑडिट अभी लंबित है।

Hindi News / Indore / 350 किमी की रफ्तार से टेस्टिंग ट्रैक पर होगी कार की टेस्टिंग, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने किया उद्घाटन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.