पीथमपुर में बड़ी-बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां हैं, जिन्होंने ट्रैक पर अपने वाहनों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। शासन का दावा है कि सबसे बड़ा टेस्टिंग ट्रेक होने के कारण दूसरे राज्यों से भी
वाहनों को टेस्टिंग के लिए यहां लाया जाएगा।
वाहनों को टेस्टिंग के लिए यहां लाया जाएगा।
केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट
२००० करोड़ रुपए से अधिक है ट्रैक की लागत
०५ ट्रैक चीन में व जापान में चार
२५० किमी प्रतिघंटा से अधिकतम ३५० किमी प्रतिघंटा
एवरेज स्पीड
11.30 किमी का ट्रैक बना, 14 टेस्टिंग ट्रैक
40 करोड़ रुपए से अधिक लागत है लैबोरेटरी की
१६४२ करोड़ रुपए का मुआवजा ९३१ किसानों को वितरित
२००० करोड़ रुपए से अधिक है ट्रैक की लागत
०५ ट्रैक चीन में व जापान में चार
२५० किमी प्रतिघंटा से अधिकतम ३५० किमी प्रतिघंटा
एवरेज स्पीड
11.30 किमी का ट्रैक बना, 14 टेस्टिंग ट्रैक
40 करोड़ रुपए से अधिक लागत है लैबोरेटरी की
१६४२ करोड़ रुपए का मुआवजा ९३१ किसानों को वितरित
५० करोड़ से अधिक टर्नओवर के लिए ऑडिट सीमा बढ़ाएं
वाणिज्यिक कर विभाग में छोटे कारोबारियों के लिए वैट के ऑडिट की सीमा पिछले दिनों बढ़ा कर ३१ मार्च कर दी गई थी। टैक्स प्रेक्टिशनर्स ने अब ५० करोड़ रुपए से अधिक टर्न ओवर वालों के लिए ऑडिट की तारीख ३१ मार्च करने की मांग की है। अभी इस तरह के कारोबारियों के लिए यह सीमा ३१ जनवरी थी। कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के एके गौर व एके लखोटिया ने बताया, फिलहाल चार दिन शेष है। कई तरह ऑडिट अभी लंबित है।
वाणिज्यिक कर विभाग में छोटे कारोबारियों के लिए वैट के ऑडिट की सीमा पिछले दिनों बढ़ा कर ३१ मार्च कर दी गई थी। टैक्स प्रेक्टिशनर्स ने अब ५० करोड़ रुपए से अधिक टर्न ओवर वालों के लिए ऑडिट की तारीख ३१ मार्च करने की मांग की है। अभी इस तरह के कारोबारियों के लिए यह सीमा ३१ जनवरी थी। कमर्शियल टैक्स प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के एके गौर व एके लखोटिया ने बताया, फिलहाल चार दिन शेष है। कई तरह ऑडिट अभी लंबित है।