इंदौर

रसूख के दम पर पेट्रोलपंप मालिक ने तानी बंदूक, जान बचाकर भागे कचरा उठाने आए सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

– शहर ‘चमकाने’ वालों को बंदूक तानकर ‘चमकाया’- रसूख के दम पर पेट्रोलपंप मालिक ने तानी बंदूक- जान बचाकर भागे कचरा उठाने आए सफाईकर्मी- पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा महेश पटेल

इंदौरApr 17, 2023 / 03:38 pm

Faiz

रसूख के दम पर पेट्रोलपंप मालिक ने तानी बंदूक, जान बचाकर भागे कचरा उठाने आए सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

स्वच्छ शहर इंदौर को ‘चमकाने’ का जिम्मा जिन सफाईकर्मियों के हाथों में है, उन्हीं को रसूख के दम पर बंदूक दिखाकर ‘चमकाने’ का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अब इस मामले में बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि, कमिश्नर सिस्टम वाले शहर में सफाईकर्मी की शिकायत पर न तो पुलिस ने केस दर्ज किया और न ही निगम ने इस गंभीर मुद्दे पर आपत्ती जताई।


बता दें कि, रसूख के दम पर गरीब को ‘चमकाने’ की ये घटना शहर के स्कीम 103 के मंगल विहार कालोनी की है। पूर्व विधायक के रिश्तेदार और पेट्रोल पंप संचालक महेश पटेल के घर सफाईकर्मी पहुंचे। इस दौरान निगमकर्मी का पटेल की पत्नी से विवाद हो गया। शहर में गीला – सूखा कचरा अलग – अलग लेने का सिस्टम है। जानकारी के अनुसार, इसी बात पर महिला और सफाईकर्मी की नोकझोंक हुई थी। आरोप है कि, इसपर महेश पटेल ने न सिर्फ सफाईकर्मी पर रिवाल्वर तान दी, बल्कि उसे अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

 

यह भी पढ़ें- बस में महिलाओं से छेड़छाड़ करना शराबी मनचले को पड़ी भारी, भीड़ ने किया ये हाल, वीडियो वायरल


किसी भी जिम्मेदार ने अपने स्तर पर नहीं की कार्रवाई

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8k5sol

अपने सामने बंदूक तनी देख गरीब वर्ग के निगम के सफाईकर्मियों ने मौके से भागने में ही अपनी खैर समझी। हालांकि, इसके बाद पीड़ित सफाईकर्मियों ने मामले की जानकारी निगम के अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय पार्षद तक को दी, बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार ने इस मामले के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई करना जरूरी ही नहीं समझा। हालांकि, अब जानकारी ये भी सामने आई है कि, मामले के तूल पकड़ने पर बंदूक तानने वाले महेश पटेल ने सफाईकर्मी से समझोता भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार, महेश पटेल पूर्व विधायक मनोज पटेल का रिश्तेदार है।

 

यह भी पढ़ें- IPL मैच में सरकार का विरोध : पवेलियन में लहराया ‘पद नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर, वीडियो वायरल


कचरा अलग करने की बात पर होता रहता है विवाद

गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने की बात को लेकर निगमकर्मियों से विवाद की घटना इसके पहले भी हो चुकी है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन काम में लगे कर्मचारियों का कहना है कि कई इलाकों में लोग गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नहीं करते हुए मिक्स कर देते हैं। हम इस बारे में कई बार समझाइश देते हैं लेकिन लोग नहीं मानते। जब हम उन्हें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने को कहते हैं तो वे विवाद करने लगते हैं। हमें अधिकारियों से स्पष्ट निर्देश हैं कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग ही लेना है। कई बार तो हमें खुद ही कचरा अलग-अलग करना पड़ता है।

 

यह भी पढ़ें- CM शिवराज की सुरक्षा में चूक : सीएम के बगल में बैठकर चोर ने किया भोजन, मामा के साथ सेल्फी भी ली


निगमकर्मियों पर हमले पहली बार नहीं

इससे पहले विधायक आकाश विजयवर्गीय का बल्ला कांड भी बहुत चर्चित रहा था। उन्होंने निगमकर्मियों पर बल्ला उठा दिया था। हालांकि, उस मामले में भी निगमकर्मी ने खुद मामले को शांत करते हुए समझोता कर लिया था।

Hindi News / Indore / रसूख के दम पर पेट्रोलपंप मालिक ने तानी बंदूक, जान बचाकर भागे कचरा उठाने आए सफाईकर्मी, वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.