इंदौर के मनोज बागोरा ने बताया कि हमारा दल दोपहर करीब 4 बजे बालटाल के लिए निकला। बादल फटने की सूचना रास्ते में मिली। जब हम दर्शन कर निकले, उससे पहले ही तेज बारिश हो रही थी। बालटाल में भी बारिश का दौर जारी है। पहली बार इतनी तेज बारिश देखी। बागोरा के साथ भरत राजगुरु, गजानंद शर्मा, राहुल चटर्जी, हीरालाल पाटीदार, हरिशंकर जैन समेत 8 लोग हैं। बेटे ऋषभ बागोरा में बताया कि बादल फटने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए थे। नेटवर्क नहीं होने से संपर्क मुश्किल से हुआ। इंदौर से अरविंद शुक्ला, अंकुर माहेश्वरी, अविनाश गौतम, शशि शर्मा, संजय महाजन कैंप में पहुंच गए हैं। अमरनाथ में कचरा प्रबंधन संभाल रहे इंदौर के स्टार्टअप स्वाहा के को-फाउंडर समीर शर्मा ने बताया कि बादल फटने से तीन लंगर और 20 से ज्यादा टेंट भी बह गए। बादल फटने की घटना मुख्य गुफा से करीब 2 किलोमीटर आगे हुई है। मेरी टीम के सभी सदस्य कैंप में सुरक्षित हैं।