इंदौर

ऑनलाइन ठगी का अजब तरीका : पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगे पैसे

फेसबुक पर बनाया इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी का फर्जी अकाउंट, लोगों से मांगे जा रहे पैसे।

इंदौरMar 06, 2023 / 07:58 pm

Faiz

ऑनलाइन ठगी का अजब तरीका : पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगे पैसे

मध्य प्रदेश में साइबर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बावजूद ऑनलाइन ठगों के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि, पुलिस द्वारा ठगी के एक तरीके का भांडाफोड़ कर कार्रवाई पूरी होती भी नहीं है कि, ये ऑनलाइन ठग लोगों को अपना शिकार बनाने का नया ही तरीका इजाद कर लेते हैं। इस बार इन ठगों द्वारा लोगों को अपना शिकार बनाने का जो तरीका इजाद किया है, उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर और कमिश्नर सिस्टम वाले शहर इंदौर का है, जहां ठगों ने लोगों से रुपए ऐंठने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र की ही फर्जी प्रोफाइल बनाकर उसके जरिए लोगों से रूपए ऐंठे जा रहे हैं।

साइबर ठगी के जादूगरों ने अब तक आम लोगों के परिचितों की फेक प्रोफाइल बनाकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। लेकिन, अब ठगों ने पुलिस की ही फेक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पैसों की डिमांड करने का नया तरीका निकाल लिया है। ऐसे में अगर अब कभी भी पुलिस के आधिकारिक दिखने वाले सोशल मीडिया अकाउंट से आपको किसी की मदद करने के नाम पर या पुलिस व्यवस्थाओं में सुधार के नाम पर रुपए मांगे जाएं, तो सतर्क हो जाएं।

 

यह भी पढ़ें- मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला कर लूट, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो


फर्जी फेजबुक अकाउंट से की जा रही थी ठगी

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ठगों द्वारा इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र की फोटो और उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया गया है। इस अकाउंट के जरिए शातिर ठग लोगों से पैसों की डिमांड कर रहे थे। मामला सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी प्रोफाइल को तो बंद करवा दिया है। हालांकि, ये शातिर ठग अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस का कहना है कि, वो आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने में जुट गई है, जिसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप पर बवाल : हनुमान जी की प्रतिमा के आगे टू-पीस में रैंप वॉक करती दिखीं महिला पहलवान, गरमाई राजनीति


मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि, एक फेक प्रोफाइल का मामला सामने आया है, जिसमें इंदौर पुलिस कमिश्नर का फोटो लगाकर उनके नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई गई थी और कुछ लोगों से पैसों की मांग की जा रही थी। इस मामले में संज्ञान लिया गया है। प्रोफाइल को बंद करवा दिया गया है, जो भी बिंदु सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Indore / ऑनलाइन ठगी का अजब तरीका : पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगे पैसे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.