इंदौर

Indore News : लाइट हाउस प्रोजेक्ट पूरा न करने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी

भारत सरकार के अफसरों ने निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश, हितग्राहियों से मिले और नगर निगम अफसरों से कहा बनाओ रहवासी संघ

इंदौरApr 30, 2023 / 10:49 am

Uttam Rathore

Indore News : लाइट हाउस प्रोजेक्ट पूरा न करने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी

इंदौर. भारत सरकार के अफसरों ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 31 मार्च 2023 तक प्रोजेक्ट पूरा न करने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश नगर निगम के अफसरों को दिए। साथ ही 30 जून 2023 तक कार्य पूरा कर निगम को हैंडओवर करने की हिदायत दी। भारत सरकार के अफसरों ने फ्लैट में रह रहे हितग्राहियों से मुलाकात करने के साथ सुविधाओं और परेशानियों के बारे में जाना। निगम अफसरों को रहवासी संघ बनाने के निर्देश दिए।
भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुलदीप नारायण सिंह एवं डायरेक्टर आरके गौतम कनाडिय़ा रोड स्थित लाइट हाउस प्रोजेक्ट और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुलमर्ग परिसर में बन रहे फ्लैट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत प्रीफेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और प्रीफेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर की नई तकनीकी से पार्किंग सहित 8 मंजिल इमारत बनाई जा रही है। इनमें 1024 फ्लैट का निर्माण चल रहा है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी कुलदीप नारायण सिंह ने ठेकेदार एजेंसी को 30 जून तक कार्य पूरा कर निगम को हैंडओवर करने के निर्देश दिए।
मौके पर मटेरियल की व्यवस्था एवं मेन पॉवर दोगुना करने के निर्देश ठेकेदार को देते हुए कहा गया कि प्रत्येक ब्लॉक में एकसाथ कार्य किया जाए, जिससे तय समयावधि में प्रोजेक्ट पूर्ण हो सकें। जलप्रदाय, विद्युत एवं लिफ्ट की व्यवस्था यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भारत सरकार ने ठेकेदार को 31 मार्च तक का समय दिया गया था, किंतु समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं होने से ठेकेदार पर पैनल्टी अधिरोपित करने के निर्देश निगम अफसरों को दिए गए।इंदौर के अफसरों से हितग्राहियों के चयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान निगम के अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत और अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने अवगत कराया कि अभी 2 ब्लॉक यानी 256 यूनिट तैयार हुए हैं। इनमें से 172 यूनिट आवंटित हो चुकी है। जैसे-जैस ब्लॉक तैयार होंगे, वैसे-वैसे मार्केटिंग एजेंसी हितग्राहियों के चयन की कार्रवाई करेगी। निगम अफसरों को समस्त हितग्राहियों के चयन और रहवासी संघ बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान भारत सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के मप्र शासन के डायरेक्टर सतेंद्र सिंह और सामाजिक विकास समन्वय संतोषी गुप्ता मौजूद थी। निरीक्षण के बाद लाइट राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।
लगाओ सोलर पैनल

भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी सिंह ने ठेकेदार को सोलर पैनल लगाने के भी निर्देश दिए हैं। बिजली खपत की गणना कर उसकी मांग को ध्यान में रखते हुए सोलर पैनल स्थापित करने का कहा गया है ताकि नेट मीटरिंग कराने पर पॉजिटिव परिणाम आए। लाइट हाउस प्रो जेक्ट के निरीक्षण के बाद उन्होंने गुलमर्ग परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान फ्लैट में रहने वाले लोगों से चर्चा की गई।

Hindi News / Indore / Indore News : लाइट हाउस प्रोजेक्ट पूरा न करने वाले ठेकेदार पर पेनल्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.