इंदौर

पत्रिका स्कूल ओलंपिक : शहर में खेलों को मिलेगी नई दिशा, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

पत्रिका समूह के 3 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शहर के सबसे बड़े खेल आयोजन पत्रिका स्कूल ओलंपिक के लिए शहर में संचालित होने वाले स्कूली खिलाडिय़ों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इंदौरNov 21, 2018 / 04:28 pm

हुसैन अली

पत्रिका स्कूल ओलंपिक : शहर में खेलों को मिलेगी नई दिशा, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

इंदौर. पत्रिका समूह के 3 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शहर के सबसे बड़े खेल आयोजन पत्रिका स्कूल ओलंपिक के लिए शहर में संचालित होने वाले स्कूली खिलाडिय़ों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं सहित 22 खेलों की स्पर्धा में शहर के निजी व शासकीय स्कूल के हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे। एथलेटिक्स विधा को छोडक़र सभी मुकाबले राऊ स्थिति एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल पर खेले जाएंगे। इस खेल महाकुंभ के लिए अब तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, एडवांस्ड एकेडमी, भवंस प्रॉमिनेंट, क्रिश्चियन एमिनेंट व शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल सहित 25 स्कूलों ने पत्रिका स्कूल ओलंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से शहर के कई अन्य स्कूलों द्वारा भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। खेल संबंधी अन्य जानकारी के लिए 9893033307 पर कॉल कर सकते हैं।
यह रहेगा खास
पत्रिका खेल महाकुंभ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे। वहीं विजेताओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं जिस स्कूल के खिलाडिय़ों का पार्टिशिपेसन अधिक होगा, उन्हें विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
यह रहेगा अनिवार्य
पत्रिका स्कूल ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाडिय़ों को 3 दिसंबर को शुभारंभ मौके स्कूल डे्रस और स्कूल ध्वज लेकर स्पर्धा स्थल पर पहुंचना होगा। खिलाडिय़ों को अपने स्कूल का परिचय-पत्र भी लाना अनिवार्य रहेगा। खेल प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे परिस्थिति में टीम को निष्कासित कर दिया जाएगा।
युवा खिलाडिय़ों को मिलेगा मंच
पत्रिका स्कूल ओलंपिक खेल के माध्यम से शहर के युवा खिलाडिय़ों को एक ही स्थान पर खेलने का बेहतर मंच मिलेगा। ऐसे खिलाड़ी जो राज्य स्तरीय व प्रदेश स्तरीय खेल स्पर्धाओं में हिस्सा नहीं ले पाते हैं, वे यहां आकर अपने खेल कौशल से पहचान बना सकते हैं।
मुक्तेश सिंह, संचालक, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल

Hindi News / Indore / पत्रिका स्कूल ओलंपिक : शहर में खेलों को मिलेगी नई दिशा, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 नवंबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.