29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित पत्रिका के प्रॉपर्टी महाकुंभ में आपको शहर के नामी प्रोजेक्ट्स के प्लॉट, रो-हाउस, बंगलो, ऑफिस, फ्लैट, शॉप और अपार्टमेंट के बेहतरीन ऑप्शन्स मिलेंगे। इंदौर के रेसकोर्स रोड स्थित बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में पत्रिका प्रोपेक्स का आयोजन हो रहा है।
एक ही छत के नीचे मिलेंगे कई ऑप्शंस
पत्रिका के इस प्रॉपर्टी फेयर में एक ही छत के नीचे कई जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनियां अपने प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही हैं। यहां हर वर्ग के बजट के अनुरूप फ्लैट, बंगले, रो-हाउसेस, विलाज के साथ प्लॉट भी बुक कराए जा सकते हैं। पत्रिका प्रोपेक्स-2024 के प्रमुख स्पॉन्सर ओमेक्स ग्रुप व को-स्पॉन्सर न्यू रेसकोर्स ग्रुप, एसोसिएट पार्टनर ट्रेजर ग्रुप और सार्थक सिंगापुर, स्ट्रेंथ पार्टनर मोयरा सरिया और आउटडोर पार्टनर पीआरजे ओओएच है।