इंदौर

patrika positive news: अब इंदौर में भी बनेगा ब्लैक फंगस के लिए इंजेक्शन

MP की पहली कंपनी मॉडर्न लैबोरेटरी को मिला एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन बनाने का लाइसेंस

इंदौरMay 31, 2021 / 12:11 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. फंगल इंफेक्शन से जुड़ी बीमारियों के इलाज़ में रामबाण साबित हो रहे एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन का निर्माण अब इंदौर में ही हो सकेगा। शहर की मॉडर्न लैबोरेटरी को शनिवार शाम को इसका लाइसेंस मिल गया है। यह लासेंस पाने वाली मॉडर्न लैबोरेटरी पहली कंपनी है। 15 से 20 दिनों में यहां हर रोज 10 हजार इंजैक्शन का उत्पादन हो सकेगा। अभी यह इंजैक्शन ब्लैक, व्हाइट और यलो फंगस के इलाज में प्रयोग किया जाता है।

Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

फिलहाल देश की गिनी चुनी फार्मा मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स में इसका उत्पादन कर सकती है। देश की गिनीचुनी प्रोपोफॉल ( एनेस्थिटिक इंजेक्शन) की निर्माण कंपनियों में शामिल इंदौर की मॉडर्न लैबोरेटरीज में कोविड के उपचार में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण दवा फेविकेयर, मिडॉजोलम का निर्माण भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। यहां पिछले 20 दिनों से लगातार फेविपिराविर का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे मरीजों को राहत मिल सके।
Must see: प्रदेश को खोलने की जल्दबाजी, मंत्री-अफसरों के अजब-गजब फरमान

20 जून से मिलने लगेगा इंजेक्शन
मॉडर्न लेबोरेटरीज के चेयरमैन डॉ. अनिल खरया ने बताया, हमारी क्षमता प्रतिदिन 10 हजार इंजेक्शन के उत्पादन की है। 15 से 20 जून तक इंजेक्शन उपलब्ध हो जाएगा।

Must see: लॉकडाउन और बढ़ी कीमतों का असर, पेट्रोल-डीजल की खपत हुई कम

कच्चे माल के लिये ग्लोबल ऑर्डर
मॉर्डन ग्रुप के प्रसिडेंट अरुण खरया का कहना है कि रॉ मटेरियल की आपूर्ति के लिए ग्लोबल ऑर्डर जारी किए हैं। अगले सप्ताह में कच्चे माल की आपूर्ति होते ही उत्पादन शुरु कर देंगे। हमारी ओर से जल्द उत्पादन और वितरण की व्यवस्था कर ली गई है।

Must see: कोविड टीकाकरण में 7वें नंबर पर पहुंचा प्रदेश

एक दिन में 5 लाख टेबलेट
यह कंपनी 42 वर्षों से कई तरह की दवाएं सप्लाई कर रही है। यहां से प्रदेशभर में सप्लाई की जा रही है। कम्पनी द्वारा कोरोना के इलाज के लिए 40 तरह की दवाएं मध्य प्रदेश सरकार को दी रही हैं। यहां 6 मई से फेरिपिराविर की 5 लाख टेबलेट हर दिन बनाई जा रही है।

Must see: ब्लैक फंगस की पहेली से डॉक्टर भी हैरान

Hindi News / Indore / patrika positive news: अब इंदौर में भी बनेगा ब्लैक फंगस के लिए इंजेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.