इंदौर

VIDEO : पत्रिका अमृतं जलम् अभियान : नदी साफ करने के लिए शहरवासियों के साथ महापौर भी पहुंची

बारिश की अमृत बूंदों को सहेजने और पारंपरिक जल स्त्रोतों को सहेजने के लिए पत्रिका ने छेड़ा प्रदेश में अमृतम् जलम अभियान

इंदौरJun 09, 2019 / 04:11 pm

रीना शर्मा

VIDEO : पत्रिका अमृतं जलम् अभियान : नदी साफ करने के लिए शहरवासियों के साथ महापौर भी पहुंची

इंदौर. बारिश की अमृत बूंदों को सहेजने और पारंपरिक जल स्त्रोतों को सहेजने के लिए पत्रिका ने प्रदेश में अमृतम् जलम अभियान छेड़ा है। इसके चलते आज सुबह कान्ह-सरस्वती नदी के घाटों की सफाई की गई। महापौर सहित शहर की कई ख्यातनाम हस्तियों ने श्रमदान किया।
must read : मासूम ने जब मां को बताई मकान मालिक की करतूत तो उड़ गए होश, बेटी को लेकर पहुंची थाने

आज सुबह 8 बजे से नौलखा स्थित बालाजी सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर घाट पर प्रकृति प्रेमी, शहर के जागरूक नागरिक इक_ा होना शुरू गए। बरसात का जल जमीन में पहुंचे इसी के लेकर ये पत्रिका समूह के अमृतम् जलम अभियान के तहत कान्ह व सरस्वती नदी के शुद्धिकरण में सहयोग करने के लिए पहुंचे।
 

देखते ही देखते नदी सफाई करने वालों का मजमा लग गया। इनमें महापौर मालिनी गौड़, पत्रिका समूह के इंदौर व भोपाल के स्टेट जोनल हेड आरआर गोयल, यूनिट हेड विजय जैन, इंदौर पत्रिका संपादक अमित मंडलोई, पद्मश्री जनक पल्टा, कुलपति डॉ. नरेद्र धाकड़, समाजसेवी किशोर कोडवानी, जल विशेषज्ञ सुधीर मोहन शर्मा, एआईएमपीसीए आलोक दवे, एमआईसी सदस्य शोभा रामदास गर्ग, कांग्रेस नेता सुदामा चौधरी, रजनी भंडारी सहित कई समाजसेवी संगठन व एनजीओ भी शामिल थे।
must read : मिट्टी की ‘हेल्थ’ जांचने में जुटे अधिकारी, खेतों में जाकर किसानों से ले रहे सैंपल

सभी ने घाटों के किनारे पर नदी में लगी जल कुंभी निकाली। साथ में घाट व नदी के कचरे को साफ किया। आखिर में सभी ने संकल्प लिया कि वे कान्ह व सरस्वती नदी को पुनजीर्वित करेंगे।
 

पत्रिका समूह को धन्यवाद

हमारे शहर ने तीन बार स्वच्छता में नंबर वन आकर पूरे देश में नाम रोशन किया है और इस शहर को हमेशा स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। पत्रिका समूह ने जिस तरह से लोगों को साथ लेकर यह मुहिम छेड़ी है मैं इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देती हंू और मेरी शुभकामनाएं भी हमेशा इस समूह के साथ है।
मालिनी गौड़, महापौर

Hindi News / Indore / VIDEO : पत्रिका अमृतं जलम् अभियान : नदी साफ करने के लिए शहरवासियों के साथ महापौर भी पहुंची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.