14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेलवे जरा ध्यान दो….’ फर्स्ट एसी कोच के चादर सूंघने लायक नहीं !

Mp news: इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस में इन दिनो बेडरोल की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Veerbhoomi Express

Veerbhoomi Express

Mp news: हजारों यात्री ट्रेन में रोजाना यात्रा करते हैं। एसी कोच में आरादायक सफर के लिए महंगे दाम चुकाने वालों की संख्या भी अधिक है, लेकिन कई ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा चुकाए दाम का फायदा नहीं मिल रहा है। वीरभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों को गंदे बेडरोल दिए जा रहे हैं जिससे यात्रियों में खासा रोष है।

इंदौर से उदयपुर के लिए चलने वाली वीरभूमि एक्सप्रेस में इन दिनो बेडरोल की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल रही है। यात्रियों ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से चली ट्रेन के तकिए-चादर गंदे थे। अटेंडर को बताने पर भी साफ चादर नहीं दिया।

छोटे तकिए अनुपयोगी

ट्रेन में तकिए तो दिए जा रहे थे, लेकिन इसमे भी औपचारिकता निभाई जा रही थी। तकिए की साइज बेहद ही छोटी थी जिससे कि यात्रियों को परेशानी आई। जब दो तकिए की मांग की गई तो अटेंडर ने मना कर दिया।

ये भी पढ़ें: एमपी में 40 गांवों के किसानों से ली गई जमीन, अब बिछेगी 'तीसरी रेल लाइन'

फर्स्ट एसी की सीटें गंदी, मच्छरों ने किया परेशान

जब यही ट्रेन उदयपुर से इंदौर आई तब भी ऐसे ही हालात थे। हद तो ये थी कि फर्स्ट एसी में गंदगी का आलम नजर आया। सीटों पर धूल जमा थी, नीचे भी कचरा था। एक यात्री को फटा कंबल दे दिया गया। हाथ धोने के लिए बेसिन भी नहीं था। तकिए और चादर भी मैले थे।