इंदौर

Premanand Maharaj vs Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

Premanand Maharaj vs Pradeep Mishra: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधा रानी को लेकर की गई टिप्पणी का विवाद बढ़ा, विरोध प्रदर्शन शुरू…

इंदौरJun 14, 2024 / 08:11 pm

Shailendra Sharma

Premanand Maharaj vs Pradeep Mishra: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Sehore Kubereshwar dham)वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) राधा रानी (Radha Rani Controversy) के मायके को लेकर टिप्पणी करके बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। पहले प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने उनके बयान पर नाराजगी जताई थी और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नरक जाने की बात कही थी और अब मध्यप्रदेश में पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और पंडित प्रदीप मिश्रा के पोस्टर पर कालिख पोतने के साथ ही उनका पुतला भी फूंक रहे हैं।
देखें वीडियो-

पंडित प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) के राधारानी पर की गई टिप्पणी पर लोगों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है। इंदौर में लोगों ने सड़क पर उतरकर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई है और उनका पुतला फूंका गया है। इंदौर शहर के चंद्रगुप्त चौराहे पर प्रदीप मिश्रा का पुतला फूंकने के बाद धर्म प्रेमियों ने प्रदीप मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि भगवान पंडित प्रदीप मिश्रा को सद्बुद्धि दे। पीठ से इस तरह की बातें कहकर राधा रानी के बारे में टिप्पणी करना बिल्कुल गलत है। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

Premanand Maharaj vs Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या बोल दिया जो गुस्से में आ गए प्रेमानंद महाराज


प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के मायके को लेकर कही थी ये बात

बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने खंडवा के ओंकारेश्वर में चल रही कथा के दौरान राधा रानी के मायके को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने मंच से पूछा था कि राधा रानी कहां की रहने वाली थीं तो लोगों ने कहा कि बरसाना की। जिस पर उन्होंने कहा था कि राधा रानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं। बरसाना में तो राधा जी के पिता की कचहरी थी जिसमें राधा रानी साल में एक बार जाती थीं और इसलिए उसका नाम बरसाना है। इतना ही नहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने तक कहा था कि श्रीकृष्ण की रानियों में भी राधा का नाम नहीं है जिसे लेकर वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने अपनी नाराजगी जताई थी।
यह भी पढ़ें

Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: प्रेमानंद महाराज की नाराजगी से नरम पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानिए अब क्या कहा


Hindi News / Indore / Premanand Maharaj vs Pradeep Mishra: पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.