मीडिया से बातचीत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हिंदूत्व से अभियान के लिए हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से 1 करोड़ कट्टर हिंदु चाहिए। जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखें। हिंदूत्व की पुनर्स्थापना हो। ये हमारा उद्देश्य है। वहीं मीडिया के हिंदु राष्ट्र की स्थापना वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक नहीं होगी, तब तक हम घर-घर जाएंगे। AI के बाद HI की जरूरत है।
बंट गए तो हम कम हो गए- पंडित धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि बाबा आप क्या करेंगे। हम कहते हैं कि करके बताएंगे। हमारा उद्देश्य और सपना अलग है। हम मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं। हम केवल हिंदू-हिंदू करते हैं। हम लोग भेदभाव में बंट गए तो कम हो गए।
स्वागत में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
आगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कल ही हमने यात्रा को विराम किया है। हमारा तन बुढ़ापे का है। लगातार चलने के कारण थकावट थी, लेकिन हमारे इन लोगों ने हमारे प्राण खा लिए। जबरदस्ती पीछे पड़ गए कि आना ही पड़ेगा, इसलिए हम नाराज हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भारत को भेदभाव मुक्त बनाने के लिए गांव-गांव बैठक करनी होगी। हर हिंदु शनिवार को मंगलवार को मंदिर जाए। हिंदुओं को हिंदु से ही बिजनेस करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 24 घंटे में से 1 घंटे निकालने की बात कही।