इंदौर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा से जब इंदौर जाने के बाद इस ट्रेन का नंबर बदल दिया जाएगा। इस ट्रेन का नंबर 59386 की जगह 19344 हो जाएगा। लौटते वक्त इसका नंबर 19343 हो जाएगा। एक्सप्रेस ट्रेन बनते ही इसका टाइम बदल दिया जाएगा। अब ये ट्रेन रात 10:30 बजे छिंदवाड़ा से इंदौर के लिए रवाना होगी। अगले दिन ये ट्रेन सुबह 7.55 बजे रानी कमलपति स्टेशन पहुंचेगी। इसका बड़ा फायदा राजधानी भोपाल के यात्रियों को होगा।
यह भी पढ़ें- Statue Of Liberty की तरह भारत में बन रहा है Statue Of Oneness, 108 फीट की होगी प्रतिमा
इस तरह होगी सुविधा
रेलवे के आदेश के अनुसार, 15 से 30 यात्रियों के रिजर्वेशन के लिए आरक्षण केंद्र के मुख्य आरक्षण पर्येक्षक समेत स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को रिजर्वेशन के दायित्व दे दिए हैं। 31 से 100 यात्रियों के एडवांस रिजर्वेशन के लिए स्टेशन डायरेक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक को अधिकार दिए गए हैं। 100 से अधिक यात्री होने पर ही रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पास आवेदन करा होगा।
जब नगर पालिका के गेट पर पहुंच गईं 1 हजार गाय, देखें Video