इंदौर

पलक मुछाल और मिथुन आएंगे इंदौर

मुंबई में शादी के बाद अब इंदौर में खास रिसेप्शन की तैयारी

इंदौरNov 08, 2022 / 04:52 pm

sachin trivedi

patrika

इंदौर. एक छोटी सी बच्ची जो तीन साल की उम्र से मेरे पास संगीत सीखने आया करती थी, अपनी प्यारी सी मधुर आवाज में जब वो नन्हीं गुडिय़ां गाने के कुछ बोल गाकर सुनाती थी तो मन खुशी से झूम उठता था। उसी वक्त मैंने सोच लिया था कि ये बच्चे एक दिन इंदौर शहर का नाम रोशन करेगी और एक अलग पहचान बनाएगी। मेरी बात वाकई सही साबित हुई। वो नन्हीं सी गुडिय़ां कब डोली में बैठने लायक हो गई पता ही नहीं चला। उसे दुल्हन बनते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। यह भाव पलक मुछाल के संगीत गुरु धीरज मसीह के है। दरअसल, धीरज अपनी शिष्या पलक की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे और वहां से अपने दिल के जज्बातों को उन्होंने पत्रिका के साथ शेयर किया है। धीरज ने कहा मेहंदी, हल्दी और शादी की सभी रस्मों को होते देख मुझे बार-बार वो तीन साल की छोटी सी पलक ही नजर आ रही थी। वो अब जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उस पर ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे। परिवार के सदस्यों की माने तो पलक मुछाल और मिथुन शर्मा फिलहाल मुंबई में शादी के बाद अन्य रस्मों में जुटे हुए है, उनका जल्दी ही पलक के घर इंदौर आना भी होगा।

निमंत्रण मिलने के बाद खुद को रोक न पाया
धीरज ने कहा पलक की शादी का निमंत्रण मिलने के बाद मैं खुद को रोक न पाया और तुरंत मुंबई पहुंच गया। धीरज कहते है, जिस तरह हमें इंदौर शहर ने लता मंगेशकरजी के जैसी गायिका दी हैं उसी तरह पलक भी हमेशा हमारे शहर का नाम आगे बढ़ा रही हैं। धीरज कहते है शादी में इंदौर से मामा का (मिश्रा) परिवार और कई खास लोग शामिल हुए हैं। मेहंदी में फूलों का और रिसेप्शन में राजस्थानी थीम पर सजावट की गई।

अपने रिश्तेदार और भाई के साथ पलक
फेमस प्लेबैक सिंगर पलक ने रविवार को मुबंई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ पलक ने सात फेरे लिए। पलक ने इंदौर शहर से रिश्तेदारों और परिचितों को आमंत्रित किया, जिसमें पलक के संगीत गुरु से लेकर शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो करने वाले और सिंगिंग कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले कुछ खास लोग भी शामिल थे। बताया जा रहा हैं जल्द ही पलक और मिथुन की शादी का रिसेप्शन इंदौर में होगा।

संगीत घराने में पलक बनी बहू
धीरज मसीह ने कहा पलक ने तीन साल की उम्र से लेकर करीब 12 साल की उम्र तक मुझसे संगीत की शिक्षा ली। वह बहुत ही काबिल और साधारण व सीधी बच्ची है। शादी के फंक्शन में भी उसके चेहरे से वही मासूमियत झलक रही थी जो बचपन में नजर आया करती थी। पलक ने डेडीकेशन से संगीत सीखा और संगीत घराने में ही उसका ब्याह हुआ।

Hindi News / Indore / पलक मुछाल और मिथुन आएंगे इंदौर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.