ऐसे हुआ खुलासा
इंदौर के भंवरकुआं इलाके साईराम प्लाजा की चौथी मंजिल के एक दफ्तर पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारते हुए 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी यहां आईटी कंपनी की आड़ में एस्कर्ट सर्विस उपलब्ध करवाने वाली वेबसाइट्स बनाते थे। तफ्तीश में पता चला है कि इसे ऑपरेट करने वाले के तार पाकिस्तान से लेकर विदेशों से जुड़े लोगों से हैं। जिस प्रतिबंधित वेबसाइट्स को संचालित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उसका सर्वर पाकिस्तान से लेकर शुरू किया गया था। आरोपी पुलिस की निगाहों से बचने के लिए बड़े ही शातिर तरीके से इसे ऑपरेट करते थे।
19 साल की उम्र में दो बार झेला दुष्कर्म का दर्द, कहा- नर्क बन चुकी है जिंदगी, अब उसे नहीं छोड़ूंगी
कॉल गर्ल्स खुद प्रोफाइल करती थीं अपलोड
तफ्तीश में पता चला है कि जिस वेबसाइट के लिए ये लोग काम करते थे उसे सेक्स और अन्य तरह के कई कॉलम को विभिन्न वर्गों में बांटा गया था। जिनमें खुद सेक्स वर्कर अपनी प्रोफाइल अपलोड करती थी, इसके साथ ही यहां तरह तरह प्रलोभन भी दिए जाते थे। वहीं अगर प्रोफिट की बात की जाए तो प्रोफाइल अपलोड करने और उसकी सर्फिंग के बीच होने वाला मुनाफा सीधे ऑनलाइन या बिटकॉइन के जरिए लिया जाता था।