सीएचएल के चिकित्सकों ने मनीषा के परिजन को ब्रेनडेड होने के बाद अंगदान की जानकारी दी। मनीषा की बेटी ने दुख की इस घड़ी में भी दूसरों को जीवन दान कराने का फैसला लिया। इसके बाद मनीषा की दोनों किडनी और आंखें 4 लोगों को दान की गईं।
यह भी पढ़ें- चांदी के कड़े चुराने के लिए काट दिए महिला के पैर, नाले में फेंका शव
58वीं बार शहर में बना ग्रीन कॉरिडोर
इसके लिए शुक्रवार शाम को शहर में 58वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह, सचिव डॉ. संजय दीक्षित, मुस्कान ग्रुप पारमार्थिक ट्रस्ट के जीतू बगानी और संदीपन आर्य ने ऑर्गन डोनेशन की प्रक्रिया पूरी कराई। यह भी पढ़ें- सागर SP विकास सहवाल की कार और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ वाहन