इंदौर

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज, जीतू पटवारी ने बताया- ये कितना खतरनाक है

MP News : राजधानी भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड में बीते 40 साल से रखे मिथाइल आइसो साइनाइट गैस के कचरे को महु जिले के पीथमपुर में जलाकर नष्ट करने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शहरवासियों के साथ कांग्रेस ने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया है।

इंदौरDec 22, 2024 / 05:01 pm

Faiz

MP News : ‘यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा पीथमपुर में जलाने का निर्णय पूरे इंदौर संभाग को भयावह बीमारियों में झोंकने के समान है। आने वाली पीढ़ियों को इसके भयानक परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आंदोलन का यह आगाज अब थमने वाला नहीं है। किसी भी कीमत पर भोपाल के उस जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलने नहीं दिया जाएगा।’ यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को मध्य प्रदेश के महु जिले में स्थित पीथमपुर के बस स्टैंड पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कही।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हाइकोर्ट के फैसले पर प्रदेश सरकार की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने इसे आम जनता के साथ धोखा करे के समान बताया। मीडिया से चर्चा के दौरान पटवारी ने कहा कि ‘ये कोई सत्ता पक्ष या विपक्ष के बीच की राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये पीथमपुर या महु की ही नहीं, पूरे इंदौर संभाग की लड़ाई है। सरकार को इस मुद्दे को लेकर राजनीति या भाजपा-कांग्रेस से ऊपर उठकर मानवीयता के हिसाब से विचार करना होगा।’

धरना प्रदर्शन में जुड़े ये नेता

पीथमपुर के बस स्टैंड पर आयोजित कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, भंवरसिंह शेखावत, हनी बघेल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में शहरी नागरिक शामिल रहे।

Hindi News / Indore / यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज, जीतू पटवारी ने बताया- ये कितना खतरनाक है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.