तीन किस्तों में ली जाएगी फीस
कॉलेज में छात्र छात्राओं को एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हाेगी। एडमिशन के बाद छात्र छात्राओं से कोरोना संक्रमण के कारण फीस तीन किस्तों में ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगर किसी छात्र छात्रा का मैरिट में नाम आता है तो निर्धारित फीस की 50% राशि एडमिशन के समय ऑनलाइन देनी हाेगी। अाधी फीस दो बार में कॉलेजों से निर्धारित समय में ऑनलाइन दी जा सकेगी। कॉलेज नहीं जाना हाेगा।
सत्यापन के लिए नहीं जाना होगा कॉलेज
एमपी बोर्ड और सीबीएसई से स्टूडेंट्स का डाटा शेयर किया है। इससे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं जाना हाेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफिकेशन भी एमपी ऑनलाइन से ही हाेगा। फाॅर्म का प्रिंट निकालने पर वेरिफाई लिखा हुआ आएगा।
जाना पडेगा कॉलेज
सीबीएसई या एमपी बोर्ड के अलावा किसी दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी से परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स जिनके डाटा पोर्टल पर शेयर नहीं होंगे उन्हें कॉलेज जाकर सत्यापन करवाना हाेगा। बीएड कॅालेज में प्रवेश के लिए भी यही प्रक्रिया हाेगी।