script5 अगस्त से शुरू हो सकते है ऑनलाइन एडमिशन, नहीं जाना पड़ेगा कॉलेज | Online admission can start from August 5, no college will have to go | Patrika News
इंदौर

5 अगस्त से शुरू हो सकते है ऑनलाइन एडमिशन, नहीं जाना पड़ेगा कॉलेज

एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है

इंदौरJul 30, 2020 / 08:34 am

KRISHNAKANT SHUKLA

5 अगस्त से शुरू हो सकते है ऑनलाइन एडमिशन, नहीं जाना पड़ेगा  कॉलेज

5 अगस्त से शुरू हो सकते है ऑनलाइन एडमिशन, नहीं जाना पड़ेगा कॉलेज

इंदौर। कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी से स्टूडेंट्स को अब अपने कैरियर की चिंता सातने लगी है। सीबीएससी और एमपी बोर्ड के 12 वीं के रिजल्ट घोषित होेने के बाद अब छात्र छात्राओं को एडमिशन की चिंता सताने लगी है। छात्र छात्राओं को एडमिशन की चिंता को देखते हुुए उच्च शिक्षा विभाग ने नए सत्र में कॉलेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि काॅलेज की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हाे सकती है।


तीन किस्तों में ली जाएगी फीस
कॉलेज में छात्र छात्राओं को एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हाेगी। एडमिशन के बाद छात्र छात्राओं से कोरोना संक्रमण के कारण फीस तीन किस्तों में ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगर किसी छात्र छात्रा का मैरिट में नाम आता है तो निर्धारित फीस की 50% राशि एडमिशन के समय ऑनलाइन देनी हाेगी। अ‌ाधी फीस दो बार में कॉलेजों से निर्धारित समय में ऑनलाइन दी जा सकेगी। कॉलेज नहीं जाना हाेगा।

 

सत्यापन के लिए नहीं जाना होगा कॉलेज
एमपी बोर्ड और सीबीएसई से स्टूडेंट्स का डाटा शेयर किया है। इससे स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं जाना हाेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद वेरिफिकेशन भी एमपी ऑनलाइन से ही हाेगा। फाॅर्म का प्रिंट निकालने पर वेरिफाई लिखा हुआ आएगा।

जाना पडेगा कॉलेज
सीबीएसई या एमपी बोर्ड के अलावा किसी दूसरे बोर्ड या यूनिवर्सिटी से परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स जिनके डाटा पोर्टल पर शेयर नहीं होंगे उन्हें कॉलेज जाकर सत्यापन करवाना हाेगा। बीएड कॅालेज में प्रवेश के लिए भी यही प्रक्रिया हाेगी।

Hindi News / Indore / 5 अगस्त से शुरू हो सकते है ऑनलाइन एडमिशन, नहीं जाना पड़ेगा कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो