विनय यादव
इंदौर। महंगाई पर हाय-तौबा के बीच शासकीय राशन दुकानों पर अब गेहूं-चावल के साथ उपभोक्ताओं को 2 से 5 रुपए में एक जीबी इंटरनेट डाटा (internet data) भी मिलेगा। इंदौर (indore) में ऐसी 5 दुकानों को वाइफाइ फ्रेंडली बना दिया है। अगले चरण में 14 अन्य दुकान शामिल होंगी। 300 मीटर के दायरे में उपभोक्ता इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पांच राशन दुकानों पर राउटर लगवाकर वाइफाइ के माध्यम से डाटा दिया जा रहा है। पीएम वाणी योजना के तहत दूरसंचार विभाग ने राशन दुकानों पर हाइस्पीड वाइफाइ नेट कनेक्टिविटी सेवाएं आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, उचित मूल्य की दुकानों को पब्लिक डाटा ऑफिस बनाया है। राशन दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि वे पब्लिक डाटा ऑफिस के रूप में पंजीकृत होने पर दूरसंचार विभाग के पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर द्वारा राउटर एक्सेस पाइंट लगाकर सस्ती कीमतों पर मोबाइल का इंटरनेट डाटा बेच सकेंगे। आम नागरिक भी यहां से इंटरनेट डाटा खरीद सकते हैं।
राशन दुकानों पर अभी ऑनलाइन भुगतान के दौरान परेशानियां आती है। हितग्राही घंटों इंतजार करते हैं, लेकिन नई व्यवस्था के बाद यह समस्या दूर होने का दावा हो रहा है। बाजार में एक जीबी डाटा के 19 तो दो जीबी डाटा के 29 रुपए तक लगते हैं। अब राशन दुकान संचालक आमदनी करेगा और लोगों को सुविधाएं मिलेगी।
यह नई सुविधाएं मिलने लगेंगी
राशन दुकानों पर एफटीएल सिलेंडर का विक्रय, पीएम वाइफाइ एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस, इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक, विद्युत वितरण संबंधी कार्य, रिचार्ज वाउचर, एमपी ऑनलाइन आदि सुविधाएं मिल सकेंगी।