इंदौर

ओंकारेश्वर स्टेशन होगा खत्म, कुछ दूर बनाएंगे नया

महू-खण्डवा गेज कन्वर्जन : पर्यटकों के लिहाज से तैयार होगा ,सनावद-ओंकारेश्वर रोड रेल खण्ड १ सितंबर से हो जाएगा बंद, मार्च 2020 तक शुरू होगी सनावद-खण्डवा डेमू ट्रेन

इंदौरAug 07, 2019 / 05:22 pm

रीना शर्मा

ओंकारेश्वर स्टेशन होगा खत्म, कुछ दूर बनाएंगे नया

इंदौर. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन को आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नया क्लास स्टेशन बनाने जा रहा है। इसके लिए तैयारी कर ली है। इसे पुराने स्टेशन से कुछ दूर बनाया जाएगा। यहां पर्यटकों के लिहाज से तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगीं। वर्तमान में जो ओंकारेश्वर स्टेशन है, उसे खत्म कर दिया जाएगा।
जमीनी सतह से यह स्टेशन करीब दो मीटर ऊंचाई पर बनेगा। स्टेशन के लिए रेलवे ने जमीन अधिग्रहण की शुरुआत कर दी है। यह स्टेशन सनावद के मोरधड़ी गांव स्थित रेलवे फाटक से लगकर बनेगा। वर्तमान में जहां रेलवे फाटक है, वहां अंडर पास बनाया जाएगा। इसके साथ ही मार्च 2020 तक सनावद-खण्डवा रेल लाइन भी सवारी गाड़ी के लिए शुरू हो जाएगी।
 

दो जिलों के बीच होगा तैयार

जिस स्थान पर नया ओंकारेश्वर स्टेशन बनाया जा रहा है, वह खण्डवा और खरगोन जिले की सीमा पर है। मौजूदा ओंकारेश्वर रोड स्टेशन से करीब 1.3 किमी सनावद की ओर मेन रोड से लगकर इसे बनाया जा रहा है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बन रहे इस स्टेशन को पर्यटन के लिहाज से तैयार किया जा रहा है। डिजाइन भी अन्य स्टेशनों से अलग होगी।
डीआरएम आरएन सुनकर ने बताया कि स्टेशन पर्यटन के हिसाब बनाया जाएगा। यहां पार्किंग, ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम, तैयार होने के लिए वेटिंग हॉल, पूरे स्टेशन पर ओंकारेश्वर तीर्थ, नर्मदा नदी और आस-पास की धरोहर- पर्यटन स्थल की पेटिंग और जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Indore / ओंकारेश्वर स्टेशन होगा खत्म, कुछ दूर बनाएंगे नया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.