सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों वीडियोज में से पहला शहर के एक पब में चल रहे अश्लील बैले डांस का है तो वहीं, दूसरा वीडियो डायल 100 वैन में सवार होकर नशेड़ियों के खिलाफ नाइट चेकिंग के तहत कार्रवाई करने निकले पुलिसकर्मियों का है। हालांकि, इन पुलिसकर्मियों पर ही नशे में धुत होकर चेकिंग अभियान चलाने का आरोप लगा है। शहर के नाइट कल्चर को लेकर जारी विरोध के बीच इस तरह के वीडियोज वायरल होने से एक बार फिर कई सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- झूठा प्रकरण दर्ज न करने के बदले आरक्षक ने मांगी थी 10 हजार रिश्वत, दूसरी किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
पब में देर रात अश्लील बैले डांस
इंदौर में नाइट कल्चर के विरोध के बीच एक पब में देर रात अश्लील बेले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, पब में डांस देखने गए कुछ युवकों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील बेले डांस का लाइव किया था। हैरानी की बात तो ये है कि, आधी रात को जब पब में डांस चल रहा था, उसी समय नीचे सड़कों पर पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शहरवासियों में खासा नाराजगी भरी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोग इस तरह के घटनाक्रम पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, जनप्रतिनिधि भी इस तरह की अश्लीलता पर आपत्ति जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 10 साल पुराने पेट दर्द से कराहती हुई अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो रह गए दंग
शराब के नशे में पुलिसकर्मी !
एक तरफ अश्लील डांस पर सवाल उठने कम हुए भी नहीं कि, वहीं दूसरी तरफ रात के समय शराबियों और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को तैनात पुलिस पर ही नशे में धुत होकर ड्यूटी करने के आरोप लग रहे हैं। इस घटना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि, सड़क पर डायल-100 पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीती रात चेकिंग के लिए कुछ युवकों को रोका था। लेकिन युवकों ने ही पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होने का आरोप लगा दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक पुलिसकर्मी से कहते दिख रहे हैं कि, ‘टीआई से हमारी बात कराइए।’ इस बात पर पुलिसकर्मी और युवकों के बीच बहस भी हुई। बताया जा रहा है कि, वायरल हुआ पुलिसकर्मियों का वीडियो तिलक नगर थाना क्षेत्र का है।