scriptआधी रात को पब में चला अश्लील बेले डांस, बाहर सड़क पर नशे में धुत बैठी मिली पुलिस, दोनों वीडियो वायरल | Obscene belle dance in indore pub at midnight police found drunk sitting outside on road videos viral | Patrika News
इंदौर

आधी रात को पब में चला अश्लील बेले डांस, बाहर सड़क पर नशे में धुत बैठी मिली पुलिस, दोनों वीडियो वायरल

– पब में अश्लील बेले डांस का वीडियो वायरल- युवकों ने सोशल मीडिया पर किया Live- शराब पीकर शराबी तलाश रहे थे पुलिसकर्मी!- युवकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल- शहर के नाइट कल्चर पर फिर उठे सवाल

इंदौरAug 24, 2023 / 07:34 pm

Faiz

indore video viral

आधी रात को पब में चला अश्लील बेले डांस, बाहर सड़क पर नशे में धुत बैठी मिली पुलिस, दोनों वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर में वैसे तो कमिश्नर सिस्टम लागू है। ऐसे में शहर की बेहतर पुलिसिंग को लेकर संकोच नहीं किया जा सकता। हालांकि, शहर की हकीकत लगातार इससे उलट ही सामने आ रही है। ये बात तो सभी जानते हैं कि, इंदौर में नाइट कल्चर लागू है। हालांकि, शहर के नाइट कल्चर पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। एक बार फिर शहर के नाइट कल्चर पर सवाल उठाते हुए दो वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों वीडियोज में से पहला शहर के एक पब में चल रहे अश्लील बैले डांस का है तो वहीं, दूसरा वीडियो डायल 100 वैन में सवार होकर नशेड़ियों के खिलाफ नाइट चेकिंग के तहत कार्रवाई करने निकले पुलिसकर्मियों का है। हालांकि, इन पुलिसकर्मियों पर ही नशे में धुत होकर चेकिंग अभियान चलाने का आरोप लगा है। शहर के नाइट कल्चर को लेकर जारी विरोध के बीच इस तरह के वीडियोज वायरल होने से एक बार फिर कई सवाल उठने लगे हैं।

 

यह भी पढ़ें- झूठा प्रकरण दर्ज न करने के बदले आरक्षक ने मांगी थी 10 हजार रिश्वत, दूसरी किस्त लेते रंगेहाथ गिरफ्तार


पब में देर रात अश्लील बैले डांस

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ngetp

इंदौर में नाइट कल्चर के विरोध के बीच एक पब में देर रात अश्लील बेले डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, पब में डांस देखने गए कुछ युवकों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील बेले डांस का लाइव किया था। हैरानी की बात तो ये है कि, आधी रात को जब पब में डांस चल रहा था, उसी समय नीचे सड़कों पर पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शहरवासियों में खासा नाराजगी भरी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई लोग इस तरह के घटनाक्रम पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, जनप्रतिनिधि भी इस तरह की अश्लीलता पर आपत्ति जता रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 10 साल पुराने पेट दर्द से कराहती हुई अस्पताल पहुंची महिला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो रह गए दंग


शराब के नशे में पुलिसकर्मी !

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ngex1

एक तरफ अश्लील डांस पर सवाल उठने कम हुए भी नहीं कि, वहीं दूसरी तरफ रात के समय शराबियों और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने को तैनात पुलिस पर ही नशे में धुत होकर ड्यूटी करने के आरोप लग रहे हैं। इस घटना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि, सड़क पर डायल-100 पुलिस वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीती रात चेकिंग के लिए कुछ युवकों को रोका था। लेकिन युवकों ने ही पुलिसकर्मियों पर नशे में धुत होने का आरोप लगा दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक पुलिसकर्मी से कहते दिख रहे हैं कि, ‘टीआई से हमारी बात कराइए।’ इस बात पर पुलिसकर्मी और युवकों के बीच बहस भी हुई। बताया जा रहा है कि, वायरल हुआ पुलिसकर्मियों का वीडियो तिलक नगर थाना क्षेत्र का है।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / आधी रात को पब में चला अश्लील बेले डांस, बाहर सड़क पर नशे में धुत बैठी मिली पुलिस, दोनों वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो